Advertisement

कपिल के 40 लाख followers, बाकी को बाबाजी का ठुल्लू...

कपिल शर्मा के बहुत जलवे हैं. Barc की नई रेटिंग में उनके शो को जहां टॉप पोजिशन मिली है, वहीं Instagram से भी उनके लिए एक अच्छी खबर आई है. जानें क्या...

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

कहते हैं, जो आपको सबसे ज्यादा हंसाता है, वह बहुत पसंद भी आता है. शायद यही वजह है कि कपिल शर्मा को follow करने वालों की संख्या 4 मिलियन हो गई है. ऐसा हुआ है Instagram पर.

जी हां, कपिल शर्मा का नया रिकॉर्ड यह है कि वो Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन टीवी स्टार बन गए हैं. उनको फिलहाल 40 लाख फॉलो कर रहे हैं. कपिल ने यह कारनामा बहुत कम समय में कर दिखाया है. और इसकी वजह हो सकती है कि 'द कपिल शर्मा शो' पर आने वाले हर स्टार की तस्वीरें वह अपने इस अकाउंट पर शेयर करते हैं.

Advertisement

यही नहीं, कपिल टीवी के कई दूसरे पॉपुलर सितारों से काफी आगे हैं. इनमें 'ये हैं मोहब्बतें' फेम दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल भी शामिल हैं. 'नागिन' फेम मौनी रॉय भी कपिल से पीछे हैं. जबकि वह insta पर बेहद एक्टिव हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement