Advertisement

कपिल शर्मा ने अर्चना संग की मस्ती, कहा- पिछले 10 साल से नहीं गई हैं जिम

कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह की टांग खंचने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कभी उनकी कुर्सी को लेकर तो कभी शो के बीटीएस वीडियोज को लेकर कपिल अर्चना का मजाक उड़ाते रहते हैं.

कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो दर्शकों के फेवरेट शो में से एक है. शो होस्ट कपिल शर्मा और परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह भी सभी के फेवरेट हैं. कपिल टाइम-टाइम पर अर्चना की टांग खींचते रहते हैं. कभी उनकी कुर्सी को लेकर तो कभी शो के पीछे बीटीएस वीडियोज को लेकर कपिल अर्चना का मजाक उड़ाते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने जिम जाने को लेकर अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाया.

Advertisement

दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में बागी 3 की कास्ट यानी टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर आने वाले हैं. शो के प्रोमोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. शो के एक प्रोमो में कपिल टाइगर से फिटनेस पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. कपिल टाइगर से कहते हैं कि लोग फिटनेस चाहते तो हैं लेकिन एक-दो दिन जिम जाने के बाद वे इसे फॉलो नहीं करते हैं. आगे कपिल कहते हैं- मैं तो साल में फिर भी 6-7 दिन चला जाता हूं, अर्चना जी तो पिछले दस साल से नहीं गई हैं. अर्चना पूरन सिंह को लेकर कपिल का यह खुलासा मजेदार था.

शुभ मंगल ज्यादा सावधान की औसत कमाई, भूत का भी नहीं चल रहा जादू

जब कपिल ने कहा- अहमद खान को उन्होंने ही डायरेक्टर बनने का मौका दिया था

Advertisement

शो में कपिल टाइगर श्रॉफ और डायरेक्टर-कोरियोग्राफर अहमद खान के साथ भी खूब मस्ती करते नजर आएंगे. कपिल टाइगर से कहते हैं कि बागी 1 में टाइगर के 4 पैक थे, बागी 2 में 6 हो गए और बागी 3 में 8 पैक हो गए हैं. लगता है टाइगर पैक-पैक कर के 'बार' बनाएंगे. वहीं अहमद खान के साथ मस्ती करते हुए कपिल कहते हैं कि अहमद खान को उन्होंने ही डायरेक्टर बनने का मौका दिया था.

डोनाल्ड ट्रंप के भाषण में हुआ था जिक्र, गौरी बोलीं- शाहरुख को DDLJ 2 बनानी चाहिए

बता दें टाइगर और श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा पर आ रहे हैं. मेकर्स ने एपिसोड के कुछ प्रोमोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. प्रोमो को देख साफ पता चल रहा है कि बागी 3 की टीम ने शो पर खूब मस्ती की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement