Advertisement

कपिल शर्मा ने खरीदी नई कार, फैंस बोले- इतने पैसे हैं तो 1 करोड़ हमें भी दो

कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा बीते दिनों कनाडा में वाइफ गिन्नी चतरथ संग बेबीमून में बिजी नजर आए थे. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के हॉलीडे के कई वीडियो तेजी से वायरल भी हुए. लेकिन अब कप‍िल शर्मा की एक तस्वीर चर्चा में बनी हुई है. तस्वीर में कपिल लग्जरी कार के साथ नजर आ रहे हैं.

कप‍िल शर्मा कप‍िल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा बीते दिनों कनाडा में वाइफ गिन्नी चतरथ संग बेबीमून में बिजी नजर आए थे. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के हॉलीडे के कई वीडियो तेजी से वायरल भी हुए. लेकिन अब कप‍िल शर्मा की एक तस्वीर चर्चा में बनी हुई है. तस्वीर में कपिल लग्जरी कार के साथ नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है. कपिल ने इसकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की है. फोटो में कपिल ब्लू स्पोर्टी लुक में नजर आए. इसके साथ उन्होंने रेड शूज मैच किए थे. हालांकि ये कार कपिल ने कब ली है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

कपिल की तस्वीर पर यूजर्स के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अक्षय कुमार सही कहते हैं, बहुत पैसा है कपिल के पास." एक यूजर ने कृष्णा अभ‍िषेक का डायलॉग कॉपी करते हुए लिखा, इतने पैसे हैं तो 1 करोड़ हमें भी दे दो.

कपिल शर्मा इन दिनों अपने सुपरहिट शो द कप‍िल र्शा में व्यस्त होने के साथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी व्यस्त हैं. ये प्रोजेक्ट है पॉपुलर फिल्म एनिमेटेड फिल्म एंग्रीबर्ड 2. फिल्म में कप‍िल शर्मा ने रेड के किरदार को अपनी आवाज दी है. लेकिन सबसे खास है एंग्री बर्ड्स 2 का हिंदी वर्जन, क्योंकि इसके पॉपुलर किरदारों को कपिल शर्मा, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह अपनी आवाज दे रहे हैं.

इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. फिल्म को थ्रोप वान ऑरमैन ने डायरेक्ट किया है, जोन कोहेन ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement