Advertisement

तो क्या महिलाओं को लेकर कपिल शर्मा ने किया भद्दा मजाक? कॉमेडियन ने दिया जवाब

कपिल शर्मा एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. हाल ही में एक महिला ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने महिलाओं के लिए भद्दे कमेंट्स किए हैं.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

कपिल शर्मा एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. हाल ही में एक महिला ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने महिलाओं के लिए भद्दे कमेंट्स किए हैं. इस मामले में अब कपिल शर्मा का रिस्पॉन्स सामने आया है. दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने अपनी टाइमलाइन पर एक पोस्ट शेयर किया है और दावा किया है कि कपिल शर्मा ने अपने शो पर ये बात कही है. इस टेक्स्ट में लिखा था कि 'किसी को भी महिलाओं से इज्जत के साथ बात नहीं करनी चाहिए वर्ना वे आपके प्यार में पड़ जाएंगी और अगर वे ऐसा करती हैं तो आप उनके बच्चे के बाप बन जाओगे और आप छोटी सी उम्र में बाप नहीं बनना चाहते होंगे.'

Advertisement

इस ट्वीट को देखकर एक महिला ने रिएक्ट किया है और कपिल शर्मा के शो और सोनी टीवी को सेक्सिस्ट जोक्स करने के लिए तीखी आलोचना की है. उन्होंने ये भी कहा कि ह्यूमर के नाम पर महिलाओं को भोगने की वस्तुओं की तरह ट्रीट किया जा रहा है. महिला के इन आरोपों पर कपिल शर्मा ने रिएक्ट किया और ट्विटर पर लिखा, डियर सिस्टर, काश आप रिएक्ट करने से पहले फैक्ट्स को चेक कर लेतीं. वे मेरे शब्द नहीं थे. बाकी राम जी सब ठीक कर देंगे. धन्यवाद.

गौरतलब है कि कपिल शर्मा इन दिनों अपने सुपरहिट शो द कप‍िल र्शा में व्यस्त होने के साथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी व्यस्त हैं. ये प्रोजेक्ट है पॉपुलर फिल्म एनिमेटेड फिल्म एंग्रीबर्ड 2. फिल्म में कप‍िल शर्मा ने रेड के किरदार को अपनी आवाज दी है. लेकिन सबसे खास है एंग्री बर्ड्स 2 का हिंदी वर्जन, क्योंकि इसके पॉपुलर किरदारों को कपिल शर्मा, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह अपनी आवाज दे रहे हैं. कपिल शर्मा बीते दिनों कनाडा में वाइफ गिन्नी चतरथ संग बेबीमून में बिजी नजर आए थे. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के हॉलीडे के कई वीडियो तेजी से वायरल भी हुए. इसके बाद कपिल शर्मा एक लक्जरी कार को लेकर भी चर्चा में रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement