
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. फिल्म के गुरुवार को फर्स्ट लुक पोस्टर्स रिलीज किए गए. पोस्टर्स में करीना कपूर और कियारा आडवाणी बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. वहीं अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ उन दोनों के बीच फंसे हैं. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. गुड न्यूज के पोस्टर्स पर अब कपिल शर्मा ने बड़े ही रोचक तरीके से रिएक्ट किया है.
क्या लिखा कपिल ने?
कपिल शर्मा ने लिखा- बधाई हो पाजी. पोस्टर बहुत ही अच्छा लग रहा है. लेकिन मेरी गुड न्यूज आपकी गुड न्यूज से पहले आएगी. हाहाहाहाहाहा... ऑल द बेस्ट टीम.
बता दें कि कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं. वो अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. उनकी डिलवरी डेट दिसबंर में है. बीते दिनों कपिल शर्मा ने पत्नी के लिए बेबी शावर पार्टी होस्ट की थी. वो गिन्नी को बेबीमून पर कनाडा लेकर गए थे.
कपिल शर्मा पापा बनने वाले हैं इस बात से वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा भी था- ''मैं पहली बार पापा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं."
फिल्म की बात करें तो अक्षय और करीना के अलावा फिल्म में कियारा और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में हैं. धर्मा प्रोडेक्शन इसे प्रोड्यूस कर रहा है. राज मेहता ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म की रिलजी डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. 9 साल बाद अक्षय और करीना फिल्म 'गुड न्यूज' से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म कमबख्त इश्क में रोमांस करते नजर आए थे.