Advertisement

कपिल शर्मा की शादी: शराबी ने की थी बदतमीजी, गले पर काटना चाहा

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो बार्क रेटिंग में अच्छी रैंकिंग पर है. एक एपिसोड में कपिल ने खुलासा किया है उनकी शादी में एक शराबी शख्स ने उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी.

कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ (फोटो: इंस्टाग्राम) कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ग्रैंड वेडिंग और रिसेप्शन के बाद कॉमेडी शो में बिजी हैं. उनके शो में सेलेब्स अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से खोलते हैं. एक एपिसोड में कपिल शर्मा ने अपनी शादी के दौरान का अजीबोगरीब वाकया शेयर किया. उन्होंने खुलासा किया है उनकी शादी में एक शराबी शख्स ने उनके साथ बदतमीजी की कोशिश की. ऐसी हरकत देखकर उन्हें काफी गुस्सा आया था.

Advertisement

दरअसल, कपिल ने अपने शो सुपर डांसर: चैप्टर 3 के जजों (शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर) को पिछले एपिसोड में इनवाइट किया था. इस दौरान कपिल ने अपने साथ हुए वाकये का जिक्र किया. बकौल कपिल- ''मेरी शादी में एक शख्स था, जिसे मैं नहीं जानता था. उसने शराब पी रखी थी. वो मेरे करीब आने की कोशिश कर रहा था. उसने कई बार मेरी गर्दन पर मुझे कांटने की कोशिश की. मुझे उस शख्स की हरकत पर तेज गुस्सा आया. फिर मैंने उसे अपने पास से भगाया.''

कपिल का कहना है कि उनकी शादी में आया ये शख्स कौन था इसके बारे में उन्हें आजतक पता नहीं चला है. कपिल शर्मा ने पिछले साल 12-13 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी. शादी के बाद कपिल ने तीन रिसेप्शन दिए थे. अमृतसर में ग्रैंड वेडिंग के बाद कपिल ने टीवी पर वापसी की है.

Advertisement

उनका कॉमेडी शो बार्क रेटिंग में अच्छी रैंकिंग पर है. सीरियल को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. द कपिल शर्मा शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. पिछले एक एपिसोड में सलमान खान ने शो में अपनी भाईयों और पिता सलीम खान के साथ शिरकत की थी. ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement