Advertisement

अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा कि वो अगले साल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी करने वाले हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि लोग उनकी बात का यकीन क्यों नहीं कर रहे.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर करने के बाद एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग इस बात पर यकीन क्यों नहीं कर रहे हैं कि मैं अगले साल शादी करने जा रहा हूं. इसमें हैरान होने की क्या बात है?

कपिल ने की ऐसी हरकत, गुत्थी शो छोड़ने पर हुए मजबूर!

Advertisement

कपिल ने कहा कि हां, मैं गिन्नी (भवनीत चतरथ) से शादी करने वाला हूं और मैं उससे प्यार करता हूं. मैं उसके पिछले 10 साल से जानता हूं जब मैं कॉलेज में था. मैं अक्सर उसके कॉलेज कॉमेडी करने जाया करता था. पहले मुझे उससे प्यार हुआ और फिर मेरी मां को भी उससे प्यार हो गया और तभी मुझे लगा कि मुझे इसे ऑफिशियल कर देना चाहिए. कपिल ने कहा कि वो ना केवल मुझे पूरा करती हैं बल्कि मेरी बेटर हाफ भी हैं.

ये है कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड, PHOTOS में देखें रियल लाइफ

दोनों अलगे साल शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. कपिल ने कहा कि उम्मीद है कि हम अगले साल शादी कर लेंगे. मैं जानता हूं कि अपने शो में मैं दीपिका पादुकोण और दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ बहुत फ्लर्ट करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं सेटल हो जाऊं. मैं खुश हूं कि जो मैं चाहता था वो सब मुझे गिन्नी में मिल गया.

Advertisement

कपिल और गिन्नी साल 2009 में कॉमेडी शो हंस बलिये में नजर आए थे. लेकिन गिन्नी ने स्टैंड अप कॉमेडी की जगह एमबीए करने का फैसला किया. जब कपिल से पूछा गया कि क्या वो जल्द ही उनकी कंपनी जॉइन करेंगी? तो कपिल ने कहा नहीं, वो दूसरी चीजों में बिजी हैं और मेरा प्रोडक्शन हाउस जॉइन करने का उनका कोई प्लान नहीं है.

...जब शाहरुख की पार्टी में बिन बुलाए पहुंचे कपिल शर्मा

बता दें कि कपिल शर्मा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे गिन्नी के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कपिल ने लिखा 'मैं उसे अपनी बेटर हाफ तो नहीं कहूंगा लेकिन वह मुझे पूरा करती है. लव यू गिन्नी. मैं इससे बहुत प्यार करता हूं.'

,

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement