
दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, डायरेक्टर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज किया था. अब भारती को कपिल शर्मा शो से बाहर करने की एक याचिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
भारती पर लगा ये इल्जाम
इस शिकायत को अजनाला ब्लॉक के क्रिस्चियन फ्रंट के प्रेजिडेंट सोनू जफर ने दर्ज करवाया है. उन्होंने इल्जाम लगाया है कि भारती ने क्रिस्चियन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इसके साथ ही उन्होंने फराह खान के शो बैक बेंचर के इस एपिसोड की फुटेज भी जमा करवाई है. इस शिकायत में कहा गया है कि फराह, रवीना और भारती ने मिलकर अपने शो पर Hallelujah शब्द का मजाक उड़ाया है.
पेटिशन हो रहा वायरल
अब Change.Org पर एक पेटिशन वायरल हो रही है, जिसमें भारती को द कपिल शर्मा शो से निकालने की मांग हो रही है. एंड्रू डेविड नाम के शख्स ने इस पेटिशन को शुरू किया है, जिसे अभी तक 7,167 से ज्यादा हस्ताक्षकर कर चुके हैं. इस पेटिशन में कुल 7,500 हस्ताक्षकर की मांग की गई है.
इस पेटिशन में लिखा है, 'पूरी दुनिया दिसंबर में क्रिसमस मना रही थी, जब तीन बॉलीवुड एक्टर्स ने Hallelujah (प्रभु की स्मृति करना या खुशी जताना) शब्द का बैक बेंचर नाम के शो पर मजाक उड़ाया. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस पेटिशन को साइन करें जिससे धर्म का मजाक बंद हो.'
रवीना-फराह ने मांगी माफी
इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कहा, 'कृपया इस लिंक को ना देखिए. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसे किसी धर्म का अपमान करना कहा जाए. हम तीनों (फराह, रवीना और भारती) की किसी को भी आहत करने की कोई मंशा नहीं थी. लेकिन अगर हमसे ऐसा हो गया, तो हम तहे दिल से माफी मांगते हैं.'
फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा, 'मुझे दुख है कि मेरे शो के एक एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं और किसी का भी अपमान करने का मेरा कोई इरादा कभी नहीं था. मेरी पूरी टीम, रवीना टंडन, भारती सिंह और मेरी तरफ से सभी को सॉरी.'