Advertisement

कपिल शर्मा शो में होने जा रही है सिद्धू की वापसी, अर्चना को लगेगा झटका?

कपिल शर्मा का प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों अर्चना पूरन सिंह पर्मानेंट गेस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं. अब शो में जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आने वाले हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

कपिल शर्मा का प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों अर्चना पूरन सिंह पर्मानेंट गेस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं. अब शो में जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आने वाले हैं.

दरअसल, शो में शिल्पा शेट्टी एंट्री लेंगी. सोशल मीडिया पर शिल्पा ने कई सारे फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में शिल्पा कपिल शर्मा संग डांस करते हुए नजर आ रही हैं. कपिल शर्मा सरदार जी के गेटअप में दिख रहे हैं. कपिल ने ब्लू कुर्ता-पायजामा और येलो पगड़ी पहनी है. इस लुक में कपिल बिल्कुल नवजोत सिंह सिद्धू जैसे लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू की कॉपी बता रहे हैं. ये दूसरी बार है जब कपिल शर्मा ने सिद्धू का गेटअप लिया है. बता दें कि अर्चना पूरन सिंह से पहले नवजोत सिंह सिद्धू शो के पर्मानेंट गेस्ट थे.

Advertisement

वीडियो पोस्ट कर शिल्पा ने क्या लिखा?

वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- कपिल शर्मा ने शो में जब बुलाया, तो एक अलग सा हंगामा छाया. It's so much fun being a part of the madness with the man himself. Don't miss it!#Hungama2 #TheKapilSharmaShow #gratitude #blessed #fun #comedy #laughter. शो में शिल्पा शेट्टी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 के प्रमोशन के लिए गई थीं.

इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी 14 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. इससे पहले शिल्पा साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो और 'अपने' में नजर आई थीं. इसके बाद से जिन इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आईं उनमें या तो शिल्पा का कैमियो रोल था और या फिर उन्होंने किसी गाने में परफॉर्म किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement