Advertisement

Kapil Sharma Show: कृष्णा ने अनिल कपूर से पूछा खुशखबरी कब सुना रहे हो?

Kapil Sharma show: कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा कि स्टार कास्ट शिरकत करेगी.इसमें अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव शामिल हैं.

कप‍िल शर्मा शो में अन‍िल कपूर कप‍िल शर्मा शो में अन‍िल कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा कि स्टार कास्ट शिरकत करेगी. इसमें अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव शामिल हैं. शो के दौरान अनिल और सोनम ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. जब सोनम से कपिल ने पूछा कि घर में सबसे ज्यादा तंग कौन करता है तो अनिल कपूर ने जवाब दिया तेरी मम्मी और कौन?

Advertisement

कृष्णा अभिषेक ने अनिल कपूर की एनर्जी और लुक की तारीफ की. उन्होंने कहा आप ससुराल जाते होगे तो पूछते होंगे खुशीखबरी कब दे रहे हो? शो में अनिल और सोनम ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें की. दोनों ने बताया कि उनके घर के सदस्यों के बीच किस तरह की बॉन्ड‍िंग है.

शो में राजकुमार राव वी सर्प्राइज एंट्री भी हुई. बता दें कि इस फिल्म में काफी लंबे वक्त बाद अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी देखने को मिलेगी. उससे पहले दोनों को कपिल के शो में देखना प्रशंसकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

बता दें कि कपिल शर्मा शो में ये वीकेंड देशभक्त‍ि के नाम रहा. शनिवार के एपिसोड में किसी फिल्म स्टार के बजाय इंडियन आइडल के फाइनिस्ट ने शिरकत की. साथ ही शो के जज विशाल डडलानी और सिंगर जावेद अली भी पहुंचे. इस दौरान कलाकारों ने अपनी गायकी से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. 

Advertisement

इस कड़ी में कीकू शारदा ने भी मजाकिया अंदाज में सलमान खान की फिल्म का गाना गाया. उन्होंने इसके पीछे लॉजिक दिया कि सलमान इस शो के प्रोड्यूसर हैं, यदि उनकी फिल्म का गाना जाएंगे तो इस शो में टिके रहेंगे. बता दें कि सलमान कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं. वे अपने पिता और भाई के साथ शो पर श‍िरकत कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement