Advertisement

Kapil Sharma Show: जब शमिता को आया शि‍ल्पा शेट्टी का मैसेज- मां बनने वाली हूं

Shilpa Shetty Geeta Kapoor and Anurag Basu in Kapil Sharma show  कपिल शर्मा शो में रविवार को सुपर डांसर चैप्टर 3 के तीनों जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अनुराग बसु और गीता कपूर ने शिरकत की.

श‍िल्पा शेट्टी कुंद्रा श‍िल्पा शेट्टी कुंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

कपिल शर्मा शो में रविवार को सुपर डांसर चैप्टर 3 के तीनों जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अनुराग बसु और गीता कपूर ने शिरकत की. इस दौरान तीनों मेहमानों ने शो को जमकर एंजॉय किया. शिल्पा ने बताया कि अनुराग सुपर डांसर के सेट पर कितनी शरारत करते हैं. शिल्पा ने बताया कि एक बार अनुराग ने उनकी चाय में नमक डाल दिया था.

Advertisement

एक और किस्सा शेयर करते हुए शिल्पा ने कहा कि एक बार अनुराग दादा ने उनके मोबाइल से उनकी बहन शमिता शेट्टी को मैसेज कर दिया कि शिल्पा मां बनने वाली हैं. ये मैसेज पढ़कर शमिता काफी उत्साहित हो गईं. बाद में उन्हें पता चला कि ये प्रैंक था. शो के दौरान कपिल शर्मा ने भी अपनी शादी का किस्सा सुनाया. कपिल ने कहा - "मेरी शादी के दिन एक आदमी था, जो हर फंक्शन में पहुंचा था और जब मुझे शादी की शुभकामनाएं देने आया, तो गाल पर किस कर लिया. लेकिन मुझे पता ही नहीं था कि वो इंसान आखिर है कौन? मैं उसकी हरकत से इरिटेट हो गया और मैंने उसे सबक सिखाने का फैसला किया. वो जब मेरे पास आया तो मैंने उसे कोहनी मार दी. इसके बाद उसने अपनी हरकत नहीं दोहराई. "

Advertisement

शो के दौरान चंदन प्रभाकर ने भी जमकर दर्शकों को एंटरटेन किया. उन्होंने कपिल से कहा- "मैं अपना नया वेंचर ला रहा हूं, मेरा सोलो शो जिसमें सारे डायलॉग मैंने बोले हैं." कपिल ने कहा "उसे रात को आने वाला कमजोरी का विज्ञापन कहते हैं. जैसे कि पहले मैं थका हुआ रात को आता था... " इसके बाद चंदन कपिल को बोलते हैं "मैं तो विज्ञापन करता हं, लेकिन आप उन्हें रात को देखते क्यों हो?"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement