Advertisement

कपिल शर्मा के शो पर आया कृष्णा-अर्चना का परिवार, मजेदार है प्रोमो

इस समय सोशल मीडिया पर कपिल के शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है. प्रोमो को खुद कपिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्रोमो में कपिल, कृष्णा की टांग खींच रहे हैं.

द कपिल शर्मा शो द कपिल शर्मा शो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

द कपिल शर्मा शो लॉकडाउन के बाद फिर शुरू हो गया है. पहले एपिसोड में सोनू सूद ने आकर तो खूब रंग जमाया ही है, अब तो मनोरंजन की दोगुनी डोज देने के लिए पहली बार कपिल के शो पर कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह का परिवार आने वाला है. एक तरफ कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह शो में दिखाई देंगी, तो अर्चना के पति परमीत सेठी भी खूब एंटरटेन करेंगे.

Advertisement

कपिल के शो में आई कृष्णा की पत्नी

इस समय सोशल मीडिया पर कपिल के शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है. प्रोमो को खुद कपिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्रोमो में कपिल, कृष्णा की टांग खींच रहे हैं. वीडियो में जब कपिल, कश्मीरा से पूछते हैं कि क्या उन्हें पता था कि गोविंदा, कृष्णा के मामा हैं और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड है. इस पर कश्मीरा ने बड़ा ही फनी किस्सा शेयर किया है. वो बताती हैं कि उन्होंने तो कृष्णा से बस ये पूछा कि उनकी फोर्थकमिंग फिल्म कौन सी है. अब इंग्लिश में थोड़े कमजोर कृष्णा, कश्मीरा की बात नहीं समझ पाए और बोल दिए कि उनकी अभी चौथी नहीं बल्कि तीसरी फिल्म रिलीज होनी है. ये किस्सा सुन सेट पर हर कोई हंसने लगा.

Advertisement

वायरल हो गया नया प्रोमो

प्रोमो को शेयर करते हुए कपिल भी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे वीडियो को शेयर करते हुए कहते हैं- खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे तीन यार और साथ में उनका परिवार. इस स्पेशल एपिसोड में कीकू शारदा की पत्नी भी दिखाई देने वाली हैं. अब मालूम हो कि कपिल के शो में कृष्णा, सपना के रोल में नजर आते हैं. उनका किरदार इस शो की जान है. एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली सपना अलग-अलग मसाज देती है. ऐसे में जब कृष्णा की पत्नी शो में आई तो मजा दोगुना हो गया.

अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, घर जाने की बात पर जताई खुशी

सामने आया दिशा का आखिरी वीडियो, पार्टी में दिख रहे हैं सिर्फ करीबी दोस्त

वैसे क्योंकि शो की शूटिंग कोरोना काल में की जा रही है, इसलिए अभी किसी भी एपिसोड में लाइव ऑडियंस नहीं दिखाई दे रही है. इसकी जगह वीडियो कॉलिंग के जरिए कुछ लोगों से बात की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement