Advertisement

Kapil Sharma Show: लड़की से चक्कर के बारे में पता चला तो शत्रुघ्न ने खाई पत्नी से डांट

The Kapil Sharma Show कप‍िल शर्मा शो में पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम स‍िन्हा और बेटों लव-कुश के साथ नजर आए. इस दौरान शत्रुघन स‍िन्हा पर्सनल लाइफ से जुड़े कई द‍िलचस्प किस्से शेयर कि‍ए.

शत्रुघ्न सिन्हा अपने परिवार के साथ. शत्रुघ्न सिन्हा अपने परिवार के साथ.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

कपिल शर्मा शो में रणवीर सिंह, सलमान खान, सलीम खान, विकी कौशल और यामी गौतम के बाद मशहूर अभ‍िनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने परिवार के साथ श‍िरकत की. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्म करियर से जुड़े किस्से शेयर किए.

शत्रुघ्न सिन्हा अपनी फिल्म कालीचरण से काफी चर्चित हुए थे. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सुभाष घई से इस फिल्म की स्क्र‍िप्ट सुनी तो सुनते-सुनते सो गए थे. सिन्हा ने कहा- मैं उस समय तीन-चार शिफ्ट में काम कर रहा था, इस कारण काफी बिजी था. घई कई दिनों से अपनी स्क्र‍िप्ट सुनाने के लिए पीछे पड़े थे. जब एक दिन में रात को 2 बजे शूट से घर लौटा तो वे घर पर ही बैठे थे. उन्होंने कहा कि आज मैं स्क्र‍िप्ट सुनाकर ही जाऊंगा. उन्होंने 3-4 बजे तक स्क्र‍िप्ट सुनाई, जिसे सुनते-सुनते मैं सो गया.

Advertisement

सिन्हा ने बताया कि वे कई बार अपनी फिल्मों के डायलॉग इम्प्रोवाइज करते थे. उन्होंने अपने गढ़े हुए कुछ शब्द एक बार लोकसभा में भी बोल दिए थे. उन्होंने जब किसी विषय पर चल रही चर्चा के बीच बोला कि ये हुआ तो जलवा ये जुब्ब‍िस होगा. खलबली होगी तो सुनकर सब हैरान रह गए.

सिन्हा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि एक बार जब उनकी पत्नी को उनके किसी लड़की से चक्कर के बारे में पता चला तो वे काफी शर्मिंदा हुए थे. उनकी पत्नी पूनम ने उन्हें काफी डांटा था. उन्होंने कहा आपके इतने बड़े-बड़े बच्चे हो गए, शर्म नहीं आती ये सब करते हुए. इस  बार माफ कर देती हूं, आगे से पता चता तो खैर नहीं. आगे सिन्हा मजाक में कहा- वो दिन है और आज का दिन, पता नहीं चलने दिया.

Advertisement

शत्रुघ्न स‍िन्हा ने बताया, "जब पहली बार मेरे भाई पूनम के घर र‍िश्ता लेकर गया तो मुझे उनकी माताजी ने इंकार कर दिया था. इसकी वजह मेरी शक्ल, क्योंकि ये तो मिस इंड‍िया रह चुकी थीं. मैं देखने में उन्हें गुंडे जैसा लगता था. ऐसे में उन्होंने मुझे देखकर यही कहा कि दोनों की जोड़ी कैसे बनेगी. फोटो में साथ कैसे लगेंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement