Advertisement

कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू का ऐसे किया सपोर्ट, लोग बोले- इन्हें भी भेजो PAK

 कप‍िल शर्मा  और सोनीटीवी को बायकॉट करने के बाद अब सोशल मीड‍िया पर कप‍िल शर्मा को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. जानें क्या है इसकी वजह.

कप‍िल शर्मा- नवजोत सिंह सिद्धू कप‍िल शर्मा- नवजोत सिंह सिद्धू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

द कप‍िल शर्मा शो और सोनीटीवी को बायकॉट करने की मुहिम के बाद अब सोशल मीड‍िया पर कप‍िल शर्मा को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharmaShow और  #UnsubscribeSonyTV के बाद #BoycottKapilSharma ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड की वजह कपिल का नवजोत सिंह सिद्धू को सपोर्ट करना है. दरअसल, कप‍िल शर्मा ने एक इंटरव्यू में सिद्धू को शो से न‍िकाल जाने वाली खबरों पर कहा कि मुझे लगता है कि किसी को बैन करना और सिद्धू को शो से हटाना हल नहीं है. हमें स्थायी हल को ओर देखना होगा.

Advertisement

कप‍िल ने सिद्धू को हटाए जाने के सवाल पर कहा- ''सिद्धू अपने काम में बिजी हैं इसलिए अर्चना पूरन सिंह ने हमारे साथ शूटिंग की.'' विवाद पर बोलते हुए कपिल ने कहा- ''ये बहुत छोटी चीजें हैं और ये सब किसी प्रोपगेंडा का हिस्सा भी हो सकते हैं. मुझे लगता है कि किसी को बैन करना और सिद्धू को शो से हटाना हल नहीं है. हमें स्थायी हल को ओर देखना होगा.''

पुलवामा अटैक पर कपिल ने कहा- ''हम सरकार के साथ हैं, लेकिन हमें स्थायी हल की जरूरत है. पुलवामा में हुए कायरना हमले में हमारे जवान शहीद हुए हैं, जो नहीं भूलना चाहिए. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.''

कप‍िल के इस बयान के बाद सोशल मीड‍िया पर यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि हमने कप‍िल शर्मा को दूसरा मौका द‍िया, लेकिन वो इसमें फेल हो गए. किसी ने ल‍िखा, कप‍िल का पाकिस्तान के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है. उन्हें अपने एंटी नेशनल गुरु के साथ पाकिस्तान भेजो.

Advertisement

एक यूजर ने ल‍िखा, कोई गद्दार के जोक्स सुनकर मनोरंजन नहीं करना चाहता है.

सिद्धू ने क्या कहा था...

नवजोत सिंह सिद्धू पुलवामा हमले पर द‍िए अपने बयान की वजह से व‍िवादों में घिरे हुए हैं. उन्होंने आतंकी हमले पर कहा था, ''कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. ये एक बेहद कायराना हमला था. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए. भारत-पाकिस्तान के बीच मुद्दों का स्थायी समाधान खोजने की जरूरत है. इस तरह के लोगों (आतंकवादियों) का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती है. चंद लोगों की वजह से पूरे राष्ट्र (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.''

शो से बाहर जाने पर सिद्धू ने क्या कहा...

नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. कप‍िल शर्मा शो से सिद्धू  को हटाए जाने की मांग की गई. ख्बारें आईं कि उन्हें हटाकर अर्चना पूरन स‍िंह को बतौर जज शो में शामिल किया गया. लेकिन इस बदलाव के बारे में सोनी चैनल ने कोई ऑफ‍िश‍ियल स्टेटमेंट नहीं दिया. इस वजह से सोशल मीड‍िया पर #UnsubscribeSonyTV की मांग उठ गई.

Advertisement

इस बारे में ज‍ब सिद्धू से पूछा गया कि आप शो से क्यों बाहर हुए तो उनका कहना था, "मैं अपने राजनीतिक कमिटमेंट्स को पूरा करने की वजह से 'द कपिल शर्मा' के कुछ शूट्स का हिस्सा नहीं रहा था. मुझे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होना था. इसलिए मेकर्स ने दो एपिसोड्स के लिए मेरा रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया. मुझे शो से हटाए जाने के बारे में चैनल की तरफ से मुझे कोई टर्मिनेशन लेटर नहीं मिला है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement