Advertisement

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील कर ट्रोल हुए कपिल शर्मा, लगा ये आरोप

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर 22 अगस्त को एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लोगों से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की थी. लेकिन कपिल की ये अपील कुछ लोगों को पसंद नहीं आई. उन्होंने कॉमेडियन पर सिर्फ अपने राज्य के लिए मदद मांगने का आरोप लगाया.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर 22 अगस्त को एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लोगों से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की थी. लेकिन कपिल की ये अपील कुछ लोगों को पसंद नहीं आई. उन्होंने कॉमेडियन पर सिर्फ अपने राज्य के लिए मदद मांगने का आरोप लगाया.

दरअसल, देश के कई हिस्से इस वक्त बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें पंजाब, असम, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल शामिल हैं. ऐसे में जब कपिल शर्मा ने बाकी राज्यों का जिक्र किए बिना पंजाब के लिए आर्थिक मदद मांगी तो लोगों ने कपिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

लोगों की आलोचनाओं के बाद कपिल ने अपनी सफाई देते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया.

कपिल शर्मा ने लिखा कि ये वीडियो लोगों को मामले की गंभीरता बताने के मकसद से बनाए गए हैं. किसी राज्य को प्राथमिकता नहीं दी गई है. खालसा एड ने हर जगह जाकर लोगों की मदद की है. समस्या है कि कुछ बेवकूफ लोग मदद करने की बजाय सोशल मीडिया पर फालतू के कमेंट्स करते हैं. सबसे पहले एक इंसान बनें और मुश्किल घड़ी में लोगों का साथ दें.

कपिल के ट्विटर अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए गए हैं. पहले में वे पंजाब के बाढ़ पीड़ित और दूसरे में महाराष्ट्र के लोगों की मदद की अपील कर रहे हैं.

बताते चलें कि इस बार टीवी पर कपिल की वापसी हिट है. इस वीकेंड कपिल के शो में साहो की स्टारकास्ट नजर आएगी. प्रभास के साथ नील नितिन मुकेश और श्रद्धा कपूर धमाल मचाएंगे. शो के प्रोमो वीडियोज रिलीज किए जा चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement