Advertisement

जागो नाइट्स में धमाल, शादी के जश्न में जमकर नाचे कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग शादी करेंगे. शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.

एक जश्न के दौरान दोस्तों की टोली के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा एक जश्न के दौरान दोस्तों की टोली के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा आज यानी 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपिल की शादी गिन्नी के होमटाउन यानी जालंधर में हो रही है.

शादी में शामिल होने कपिल शर्मा के दोस्त और टीवी के मशहूर कलाकार पंजाब पहुंच चुके हैं. मेहंदी सेरेमनी और माता का जगराता  के बाद मंगलवार को ट्रेडिशनल जागो सेरेमनी रखी गई. इसमें सभी ने मिलकर खूब धमाल किया. कपिल शर्मा ने भी जमकर डांस किया. अलग अलग जश्न की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. कुछ वीडियो भी सामने आए हैं.

Advertisement

कपिल समेत उनके दोस्तों और परिजनों के चेहरे की खुशी देखने लायक है.

नीचे देखें वीडियो...

लंबे समय के बाद कपिल शर्मा को इस तरह से डांस करते हुए देखा गया है.

बता दें कि कपिल की खास दोस्त भारती सिंह भी अपने पति हर्ष के साथ शादी में शिरकत करने पंजाब आई हैं. कृष्णा अभिषेक और सुमोना चक्रवर्ती समेत टीवी सेलेब्स भी कपिल के घर पहुंच चुके हैं. सभी सेलेब्स ने ''जागो नाइट्स'' में खूब मस्ती की.

शादी होगी लाइव

कपिल के सारे फैंस उनकी शादी लाइव देख सकेंगे. खबरों की मानें तो शादी को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाइव भी किया जा सकता है. कपिल के दोस्तों ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी है. शादी से पहले संगीत, मेहंदी और माता की चौकी रखी गई. इस दौरान कपिल की मां का उत्साह देखने को मिला.

Advertisement

कौन हैं गिन्नी, कैसे हुई थी कपिल से मुलाकात?

बताते चलें कि गिन्नी कॉलेज के दिनों से कपिल की दोस्त हैं. दोनों तभी से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों ने स्टार वन के सीरियल "हंस बलिए" में साथ हिस्सा लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement