Advertisement

'कपूर एंड संस' का पोस्टर हुआ रिलीज

शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कपूर एंड संस' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

फिल्म 'कपूर एंड संस' का पोस्टर फिल्म 'कपूर एंड संस' का पोस्टर
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोड्क्शन के तले बनी फिल्म 'कपूर एंड संस' का पहला पोस्टर जारी किया गया है.

इस पोस्टर में जहां एक तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा बिगुल बजा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता फवाद खान हाथ में गुब्बारे लिए हुए खड़े हैं. आलिया इन दोनों के बीच हैप्पी मोड में खड़ी हैं और कुर्सी पर बैठे हुए हैं इस परिवार के दादू उर्फ ऋषि कपूर.

Advertisement

करण जौहर ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया.

फिल्म 'कपूर एंड संस' एक कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा है जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान भाइयों के किरदार में हैं और उनके दादा अमरजीत कपूर का किरदार ऋषि कपूर निभा रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट का नाम टिया सिंह है जो अहम किरदार में दिखाई देंगी.

शंकर एहसान लॉय ने म्यूजिक दिया है. शकुन बत्रा के डायरेक्शन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'कपूर एंड संस' 18 मार्च 2016 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement