Advertisement

भारत-पाकिस्तान में तनाव: 'केसरी' का गाना प्रमोट करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की मूवी केसरी 21 मार्च को रिलीज होगी. इसमें अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. केसरी का पहला गाना सानू केहंदी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

फिल्म केसरी के पोस्टर में अक्षय कुमार (फोटो : इंस्टाग्राम) फिल्म केसरी के पोस्टर में अक्षय कुमार (फोटो : इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

बुधवार को अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी का पहला सॉन्ग "सानू केहंदी" रिलीज हुआ. एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहला गाना शेयर किया. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ये गाना शेयर किया. लेकिन यूजर्स को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच करण जौहर और अक्षय कुमार का फिल्म के गाने को यूं प्रमोट करना पसंद नहीं आया. नतीजतन, यूजर्स ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

लोगों का कमेंट करते हुए लिखा- ये ट्वीट करने का सही समय नहीं है, क्या वे एक दिन के लिए अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं टाल सकते, जब पूरा देश टेंशन में है तो हमें ऐसे ट्वीट नहीं करने चाहिए. यूजर्स ने करण जौहर और अक्षय कुमार के ट्वीट्स को नॉनसेंस करार दिया है. अक्षय कुमार के एक फैन ने लिखा-'' ये देख भाई माना कि हम तुम्हारे फैन हैं. लेकिन देश में गरम माहौल चल रहा है और तुम सॉन्ग प्रमोट करने में लगे हुए हो.''

दूसरे एक यूजर ने लिखा- ''इनका अपना राग चालू है. देश के ऐसे हालात में प्रमोशन बाद में कर लेना.'' बता दें, 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में तनावपूर्ण हालात है. पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले में 40 CRPF जवानों की शहादत हो गई. टैरर अटैक के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बरकरार है.

Advertisement

वहीं अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की बात करें तो ये इसी महीने 21 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं. केसरी का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. ये एक पीरियड ड्रामा है जो 1897 में हुए सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड है. इस लड़ाई में महज 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों से लोहा लिया था. होली के मौके पर केसरी रिलीज हो रही है. इसलिए मूवी के बंपर कमाई करने के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement