Advertisement

CONFIRMED: करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में कैमियो करेंगे शाहरुख

डायरेक्टर करण जौहर ने कंफर्म किया कि दिवाली पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाहरुख खान कैमियो करेंगे.

करण जौहर और शाहरुख खान करण जौहर और शाहरुख खान
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

शाहरुख और करण जौहर की हिट जोड़ी जगजाहिर है लेकिन इन्हें एक साथ फिल्म बनाए हुए करीब 7 साल बीत चुके हैं. जी हां, करण की फिल्म 'माइ नेम इज खान' के बाद से अब तक इनकी कोई फिल्म नहीं आई है.

बहुत पहले ऐसी खबर थी कि शाहरुख और करण की दोस्ती में खटास आ चुकी है लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे साबित होता है कि इनके बीच सब ठीक है.

Advertisement

दरअसल, बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में कैमियो करते नजर आने वाले हैं. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर और किंग खान के बहुत अच्छे दोस्त करण जौहर ने किया है.

करण जौहर ने एक इंटरनेशनल इवेंट में बताया कि दिवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए शाहरुख ने अपने सीन की शूटिंग कर ली है.

उन्होंने बताया, 'पिछले सात साल से हमने साथ काम नहीं किया, लेकिन हाल ही में उन्होंने मेरी फिल्म के लिए एक सीन की शूटिंग की है जो दिवाली पर रिलीज वाली है. सात साल बाद मैंने उन्हें डायरेक्ट किया है और मुझे ऐसा एहसास हुआ कि कुछ भी नहीं बदला. वो जानते थे कि मैं उनसे क्या उम्मीद कर रहा हूं और मुझे पता था कि वो क्या करने वाले हैं.'

Advertisement

बता दें कि पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि शाहरुख इस फिल्म में ऐश्वर्या के पति के किरदार में नजर आएंगे. इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म में शाहरुख कैमियो कर रहे हैं लेकिन किरदार छोटा होने के बावजूद दमदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement