Advertisement

सोनम के ह‍िट सॉन्ग प्रेम रतन... पर करण जौहर का डांस, देखें Video

सोनम कपूर -आनंद अहूजा का रिसेप्शन के लिए पिछले कई दिनों से बॉलीवुड सेलेब तैयारी कर रहे थे.

करण जौहर करण जौहर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

सोनम कपूर -आनंद अहूजा का रिसेप्शन के लिए पिछले कई दिनों से बॉलीवुड सेलेब तैयारी कर रहे थे. मंगलवार को मुंबई के फाइव स्टार होटेल लीला में रिसेप्शन का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत हुई बॉलीवुड के हर दिल अजीज डायरेक्टर एंकर, एक्टर करण जौहर के डांस के साथ.

सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख का डांस, Videos वायरल

करण जौहर ने सोनम कपूर के हिट नंबर प्रेम रतन धन पायो पर डांस किया. करण जौहर का डांस वीडियो वायरल हो गया है. फैंस के साथ पार्टी में मौजूद सेलेब भी करण के डांस मूव देखकर हैरान रह गए. बता दें करण जौहर अन‍िल कपूर की फैमिली के बेहद करीब है. ऐसे में इस फैमिली प्रोग्राम में करण का स्पेशल डांस बेहतरीन शुरुआत रही.

Advertisement

करण जौहर ने पहला डांस सोनम के नाम किया, वहीं दूसरा गाना आनंद अहूजा को डेड‍िकेट किया. करण का दूसरा डांस नंबर उनकी फिल्म कुछ-कुछ होता है फिल्म का हिट नंबर साजन जी घर... पर डांस था.

सोनम के रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब पहुंचे. जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, कंगना रनोट, ऐश्वर्या-अभ‍िषेक, अंबानी परिवार, कटरीना कैफ, वरुण धवन, रणवीर सिंह जैसे नाम शामिल थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement