
बॉलीवुड के स्टाइलिश डायरेक्टर, एंकर, आरजे करण जौहर के बर्थडे पर इंडस्ट्री के सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां दीं. लेकिन डिजाइनर प्रबल गुरंग की खास बधाई के बाद दोनों के बीच रिलेशनशिप की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि इस खबर के फैलते ही मजेदर अंदाज में करण ने इसे अफवाह भी करार दे दिया है.
दरअसल, करण जौहर को जन्मदिन की बधाई देते हुए डिजाइनर प्रबल ने करण संग तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में करण और प्रबल काफी क्लोज नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के सामने आने के बाद प्रबल और करण के रिलेशन की चर्चा इसलिए भी होने लगी क्योंकि इस तस्वीर को कैप्शन दिया कि प्यार किया तो डरना क्या. हैप्पी बर्थडे करण. इस तस्वीर को देखने क बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ये सवाल करना शुरू कर दिया है कि क्या करण और प्रबल रिलेशनशिप में हैं. हालांकि करण ने इस पोस्ट को देखते ही मजेदार रिप्लाई किया है. कंट्रोल योरसेल्फ भईया.
बता दें प्रबल राणा गुरुंग मशहूर डिजाइनर हैं, बीते दिनों मेट गाला में ईशा अंबानी ने प्रबल का डिजाइन किया हुआ पर्पल गाउन पहना था.
करण जौहर के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने उन्हें खास तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी थी. इस तस्वीर को अब तक एक मिलियन यूजर्स ने लाइक किया है. करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों कलंक और स्टूडेंट ऑफ द ईयर के फ्लॉप होने के बाद करण की तख्त का इंतजार है. दो फिल्मों के फ्लॉप होने से करण जौहर को भी जबरदस्त झटका लगा है.