Advertisement

करीना ने पैसों के लिए मुझसे की थी लड़ाई: करण जौहर

करण जौहर की बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' दिलचस्प खुलासों के साथ आ रही है. करण ने अपनी किताब में करीना कपूर खान के साथ अपनी लड़ाई का जिक्र भी किया है.

करीना कपूर खान और करण जौहर करीना कपूर खान और करण जौहर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. काजोल से उनके खराब रिश्तों के बाद करीना कपूर खान के साथ उनकी लड़ाई की बात सामने आई है.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

करण ने किताब में लिखा है, 'मैंने करीना को 'कल हो ना हो' ऑफर किया था. लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख खान जितनी रकम मांग ली थी. कुणाल कोहली की 'मुझसे दोस्ती करोगी' उसी समय रिलीज हुई थी. फिल्म बुरी तरह फलॉप हुई थी. करीना ने कहा कि आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई है इसलिए करण जौहर के असिस्टेंट निखिल आडवाणी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता. मैंने ये बात अपने पापा को बताई तो उन्होंने कहा कि आगे बात मत करो. मैंने करीना को फोन भी किया लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया. इससे मैं बहुत हर्ट हुआ था.'

Advertisement

अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा

करण आगे लिखते हैं कि 'हम पार्टियों में भी मिलते थे लेकिन एक-दूसरे से कभी बात नहीं करते थे.' जब मेरे पापा का इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा था तो करीना ने मुझे फोन कर कहा, 'मैंने यश अंकल के बारे में सुना. वो फोन पर बहुत भावुक हो गईं थीं. उन्होंने कहा, आइ लव यू. मुझे दुख है कि मैं तुम्हारे संपर्क में नहीं थी. चिंता मत करना.'

करण ने आगे लिखा है कि 'वो मुझसे 10 साल छोटी थीं और मेरा उनसे बात ना करना बेवकूफाना था'. हालांकि 9 महीने बाद करीना और करण में सब कुछ ठीक हो गया. करीना ने करण के बैनर तले 'गोरी तेरे प्यार में', 'एक मैं और एक तू', 'वी आर फैमिली' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement