Advertisement

इंटरनेट पर खुद के हमशक्ल की फोटो देख निशब्द हुए करण जौहर

करण जौहर ने जब इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी तो वह इसे शेयर किए बिना नहीं रह सके. तस्वीर में करण जैसा ही दिखने वाले इस शख्स ने उस्मान खान नाम से अपना ट्विटर हैंडल बनाया हुआ है.

करण जौहर और उनके डुप्लिकेट की तस्वीर करण जौहर और उनके डुप्लिकेट की तस्वीर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

फिल्ममेकर करण जौहर उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जो सोशल मीडिया और रियल लाइफ, दोनों जगह काफी एक्टिव रहते हैं. करण एक कामयाब फिल्ममेकर होने के साथ-साथ एक अच्छे मेंटर भी हैं. उन्होंने कई एक्टर्स को लॉन्च किया है जो आज बॉलीवुड में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. करण की एक खूबी यह भी है कि वह काफी हाजिर जवाब हैं. जो लोग ट्विटर पर उन्हें फॉलो करते हैं उनमें से ज्यादातर उनकी इस खूबी से वाकिफ हैं.

Advertisement

हाल ही में जब करण जौहर ने आयुष शर्मा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनके काम की तारीफ की तो एक यूजर ने रिप्लाई में अपनी तस्वीर पोस्ट कर दी. तस्वीर के कैप्शन में उस्मान खान नाम के इस यूजर ने लिखा, "लोग कहते हैं मैं करण जौहर की तरह दिखता हूं, क्या वाकई?" यूजर के इस कमेंट पर करण जौहर चकरा गए क्योंकि तस्वीर में दिखने वाला वह शख्स वाकई काफी हद तक करण जौहर जैसा ही दिखता है.

इसके बाद करण जौहर ने इस तस्वीर को रीट्वीट किया और साथ में लिखा, "कुछ ट्वीट मुझे नि:शब्द कर देते हैं... ये उन्हीं में से एक है." बता दें कि करण जौहर की आने वाली फिल्म तख्त में उन्होंने कई मेगा स्टार्स को साइन किया है. फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement