Advertisement

करण अपने बच्चों को कर रहे हैं MISS, सोशल मीडिया पर शेयर की पहली PHOTO

करण जौहर आइफा इवेंट के ललिए न्यूयार्क गए हुए हैं और वह अपने बच्चों को वहां बहुत मिस कर रहे हैं. करण ने सोशल मीडिया पर अपने ट्विन्स की पहली फोटो शेयर की है जो वायरल हो रही है...

करण जौहर करण जौहर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर इस समय न्यूयार्क में हैं. करण आइफा 2017 इवेंट को होस्ट करने के लिए वहां गए हुए हैं लेकिन वहां पर रहकर करण अपने बच्चों रूही और यश को काफी मिस कर रहे हैं. आज करण ने अपने बच्चों की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

करण ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मैं अपने बेबीज को बहुत मिस कर रहा हूं.

Advertisement

जुड़वां बच्चों के सिंगल डैड बने करण जौहर, नाम रखा यश और रूही

बता दें कि करण के जुड़वा बच्चों ने इसी साल फरवरी के महीने में जन्म लिया था. करण के बच्चे ट्विन्स हैं और ये दोनों सरोगेसी से हुए हैं. खबर के मुताबिक करण ने बेटे का नाम पिता यश जौहर के नाम पर और बेटी का नाम मां हीरू जौहर के नाम के अक्षरों को मिलाकर रखा गया है.

करण जौहर ने पूछा, आखिर फवाद क्यों जाएं पाकिस्तान...

करण जौहर के बच्चों की जन्म तिथि 7 फरवरी बताई गई है. और इनका जन्म मुंबई के अंधरी स्थित मसरानी हॉस्पिटल में हुआ था.

बता दें कि करण के करीबी दोस्त और सुपरस्टार शाहरुख खान का तीसरा बेटा, अबराम की पैदाइश भी इसी अस्पताल में जून 2013 में हुई थी. हाल ही में करण जौहर ने अपनी ऑटोबयोग्रफी 'एन अनसूटेबल बॉय' के लॉन्च पर पिता बनने की इच्छा जताई थी. तब उन्होंने बच्चा अडॉप्ट करने या सरोगेसी से बच्चे पैदा करने की बात कही थी.

Advertisement

अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement