Advertisement

करण जौहर ने किया खुलासा..गे हैं या नहीं?

करण जौहर को आपने शायद ही कभी निजी जिंदगी के बारे में बात करते देखा होगा लेकिन इस बार वो खुलकर बात करेंगे अपनी सेक्सुअलिटी पर...

करण जौहर करण जौहर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

करण जौहर अब तक के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनका प्रोफेशनल करियर तो काफी बेहतर चल रहा है लेकिन करण अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करते दिखते हैं. पहले भी इस बारे में काफी गॉसिप होती आई है कि वो होमोसेक्सुअल हैं या नहीं?

'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में गलत तरीके से छूते थे करणः अनुष्का

Advertisement

एक बार फिर करण जौहर की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठा है जिसका वो जबाव देने के लिए तैयार हैं. खबर है कि जल्द ही करण जौहर 2017 में आने वाली बॉयोग्राफी में इस बात का खुलासा करेंगे.

क्या करण की फिल्म से बनने जा रही है दीपिका और रितिक की जोड़ी...

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक करण जौहर अपनी बॉयोग्राफी 'द अनसूटेबल ब्वॉय' के एक छोटे से हिस्से में इस बात का खुलकर जिक्र करेंगे. वैसे पहले भी करण इस बारे में कई मौकों पर हिंट दे चुकें हैं लेकिन कभी भी खुलकर बात नहीं हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement