Advertisement

कंगना संग काम करना चाहते हैं करण जौहर, तारीफ में कही ये बात

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर एक इंटरव्यू में कंगना रनौत की तारीफें करते नजर आए. यह मामला इसलिए भी थोड़ा अलग था क्योंकि आमतौर पर कंगना रनौत और करण जौहर एक दूसरे को नेपोटिज्म के मुद्दे पर घेरते नजर आते हैं.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर एक इंटरव्यू में कंगना रनौत की तारीफें करते नजर आए. यह मामला इसलिए भी थोड़ा अलग था क्योंकि आमतौर पर कंगना रनौत और करण जौहर एक दूसरे को नेपोटिज्म के मुद्दे पर घेरते नजर आते हैं. हालांकि इस इंटरव्यू में करण जौहर ने कंगना की तारीफों के पुल बांध डाले. इतना ही नहीं करण जौहर ने ये तक कहा कि वह भविष्य में कंगना के साथ काम करना चाहंगे.

Advertisement

करण जौहर ने कहा, "जाहिर तौर पर कंगना हमारे पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से हैं." करण ने धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ और अपने दोस्त अपूर्व मेहता वाले इस इंटरव्यू में जहां कंगना की तारीफें की वहीं कुछ वक्त पहले हफिंगटन पोस्ट के साथ बातचीत में भी उन्होंने कहा था कि यदि किसी फिल्म में उन्हें कंगना के साथ काम करने की जरूरत महसूस होती है तो उन्हें इसमें कोई झिझक नहीं होगी.

मालूम हो कि करण जौहर के ही चैट शो कॉफी विद करण में कंगना एक बार शिरकत करने पहुंची थीं जहां उन्होंने करण जौहर को नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) फैलाने के मुद्दे पर घेरा था. कंगना का कहना था कि करण जौहर जैसे निर्देशकों की वजह से बॉलीवुड में नया और फ्रेश टैलेंट जगह नहीं बना पाता है. इसके बाद से करण जौहर और कंगना में इस मुद्दे पर खींचतान का सिलसिला चल पड़ा.

Advertisement

प्रोफेश्नल फ्रंट की बात करें तो करण जौहर की फिल्म कलंक जल्द ही रिलीज होने जा रही है, वहीं कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पंगा की शूटिंग कर रही हैं. पर्दे पर वह जल्द ही फिल्म मेंटल है क्या में नजर आएंगी. कंगना हाल ही में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. र‍िपोर्ट के मुताबि‍क जयललिता की बायोपिक फिल्म के लिए उन्हें 24 करोड़ रुपये फीस मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement