Advertisement

करण जौहर ने क्यों कहा कि अक्षय कुमार ने मुझे कभी गुड न्यूज नहीं दी?

सोमवार को फिल्म गुड न्यूज ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर ने बताया कि उनकी गुड न्यूज तभी होगी जब उनके बैनर के लिए काम करने वाले एक्टर कम फीस चार्ज करेंगे.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

फिल्मकार करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'गु़ड न्यूज' क्रिसमस के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य रोल में हैं. सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर ने बताया कि उनकी गुड न्यूज तभी होगी जब उनके बैनर के लिए काम करने वाले एक्टर कम फीस चार्ज करेंगे.

Advertisement

इसी के साथ उन्होंने कहा कि धर्मा प्रोडेक्शन में मेल-फीमेल सभी के लिए ये सुनिश्चित किया जाता है कि फीस में कोई असमानता ना हो.

करण ने हंसते हुए कहा, " गुड न्यूज मेरे लिए वही है, जब एक्टर मेरी फिल्म में कम कीमत पर अभिनय करने के लिए तैयार हो जाए. फिल्म 'गु़ड न्यूज' के एक्टर अक्षय कुमार ने इस फ्रंट पर मुझे अभी तक कोई गुड न्यूज नहीं दी है.."

आगे करण ने कहा कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि जैसे ही मैं कोई अच्छी खबर सुनता हूं, तभी किसी कोने से एक बुरी खबर सुनने को भी मिलती है. मुझे लगता है गुड न्यूज के बाद आपको बैड न्यूज सुनने को मिलती है. ये हमारी जिंदगी में कभी खुशी कभी गम जैसा मामला है."

मेल-फीमेल एक्टर्स की फीस में असमानता को लेकर क्या बोले करण?

Advertisement

मेल-फीमेल एक्टर्स की फीस में असमानता को लेकर करण जौहर ने कहा- धर्मा प्रोडक्शन अपनी नैतिकता मेंटेंन करके चलता है. मेल और फीमेल दोनों ही अपनी आर्ट, क्राफ्ट और एबिलिटी के बलबूते पर फीस दी जाती है. हम सभी यहा पर बिजनेस और आर्ट दोनों के लिए हैं. जब फीमेल लीड फिल्मों की बात आती है तो हम ये ध्यान रखते हैं कि फीस में कोई असमानता ना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement