Advertisement

इस खूबी की वजह से जाह्नवी कपूर को फिल्म 'धड़क' में मिला रोल

करण जौहर ने बताया कि कैसे उन्होंने जाह्नवी कपूर को फिल्म धड़क के लिए सेलेक्ट किया. आइए जानते हैं.

जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से बॉलीवुड में छा जाने को तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर करण जौहर ने बताया कि कैसे उन्होंने जाह्नवी कपूर को फिल्म धड़क के लिए सेलेक्ट किया. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

करण जौहर ने खुलासा करते हुए कहा, ''जाह्नवी कपूर के बारे में मनीष मल्होत्रा बहुत बात किया करते थे. जाह्नवी के लिए मनीष फैशन फादर की तरह हैं. मनीष श्रीदेवी की फैमिली के बहुत करीब हैं. वे अक्सर मुझसे जाह्नवी के बारे में बात किया करते थे. इसके बाद एक बार मैं श्रीदेवी से मिलने उनके घर गया था. इस दौरान मैं अपने साथ कई सारी कविताएं भी लेकर गया था.''

Advertisement

Dhadak ट्रेलर देखकर ऐसा था अनिल कपूर और सोनम का रिएक्शन

''मुलाकात के दौरान मैंने जाह्नवी कपूर को कविताएं पढ़ने को दीं. कविता पढ़ने के दौरान मैंने जाह्नवी कपूर की आंखों में जो चमक और एक्साइटमेंट देखी, उसे देखकर मैंने जाह्नवी को फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया.''

वहीं ईशान को कास्ट करने पर करण जौहर ने कहा, ''मैंने इंस्टा पर ईशान के वीडियो देखे थे. लेकिन जब मैंने ईशान को पहली बार किसी इवेंट में देखा तो उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर मुझे लगा कि ये मेरी फिल्म धड़क के लिए एकदम परफेक्ट हैं.''

Trailer लॉन्च पर श्रीदेवी को याद कर रो पड़ीं खुशी, जाह्नवी ने संभाला

श्रीदेवी के साथ देखी थी सैराट- जाह्नवी

जाह्नवी कपूर ने कहा, ''मैंने मां श्रीदेवी के साथ मराठी फिल्म सैराट देखी थी. फिल्म देखने के बाद मैंने मां से कहा था कि काश मुझे भी ऐसा रोल करने को मिले. फिर बाद में मेरी खुशनसीबी थी कि इसके हिंदी रीमेक में मुझे काम करने का मौका मिला.''

Advertisement

Dhadak Trailer: जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में दिया किसिंग सीन

श्रीदेवी के सवाल पर भावुक हुईं जाह्नवी

धड़क में अपने करेक्टर के बारे में बोलते हुए जाह्नवी ने कहा, ''मेरा करेक्टर सैराट की आर्ची से बहुत अलग है. मैंने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है.'' ट्रेलर लॉन्च के दौरान जाह्नवी से जब मां श्रीदेवी के बारे में सवाल पूछा गया तो वे इमोशनल हो गईं और सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ''मैं मां को बहुत मिस कर रही हूं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement