Advertisement

दीपिका बेस्‍ट बहू और जया बच्‍चन को बेस्‍ट सास मानते हैं करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने रेडियो शो 'कॉलिंग करण' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.

दीपिका, करण जौहर, जया बच्‍चन दीपिका, करण जौहर, जया बच्‍चन
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने रेडियो शो 'कॉलिंग करण' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस शो के दौरान करण से फैंस कई सवाल करते हैं. ऐसा ही पिछले दिनों हुआ जब करण से किसी फैन ने पूछा कि आप किसे इंडस्‍ट्री की बेस्‍ट सास कहेंगे.

पहले तो करण ने इसका जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में उन्‍होंने बोला कि इंडस्‍ट्री की बेस्‍ट और लविंग सास जया बच्‍चन हैं. शो में आगे जब उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में कौन सबसे आदर्श बहू होगी, तो इसका तुरंत जवाब देते हुए उन्होंने दीपिका पादुकोण का नाम लिया.

Advertisement

करण जौहर को नोटिस, हो सकती है 5 साल की जेल!

उनके शो पर इस हफ्ते का टॉपिक था कि क्या परिवार की दखलअंदाजी का असर पति-पत्नी पर पड़ता है. शो के बीच में ही मजे के लिए रेपिड फायर सेगमेंट में करण ने कई खुलासे किए. करण से जब पूछा गया बी-टाउन में सबसे बुरी सास कौन हैं. करण से इस सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने यह बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें सबसे प्यारी सास जया बच्चन लगती हैं. करण की फिल्‍म कभी खुशी कभी गम में जया बच्‍चन ने काजोल और करीना कपूर की सास का किरदार निभाया था. 

इस खूबसूरत एक्ट्रेस की फोटो लाइक करके होती है करण की सुबह

बता दें, इस से पहले एक एपिसोड में करण जौहर ने एक दिल छू लेने वाला नोट पढ़कर सुनाया था. यह खूबसूरत नोट उन्होंने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के लिए लिखा था. करण ईशान और जाह्नवी को लेकर फिल्म ‘धड़क’ का निर्माण कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement