Advertisement

'रईस' के दोस्त करण ने रितिक को कहा- 'काबिल'

इस हफ्ते बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स की मेगाबजट फिल्में रिलीज हुईं. जहां बॉक्स ऑफिस पर 'रईस' का सिक्का चल रहा है तो दूसरी तरफ लोगों के दिलों में 'काबिल' बनकर रितिक रोशन जगह बना रहे हैं. अब इस लिस्ट में करण जौहर का नाम भी जुड़ गया है.

रितिक रोशन और करण जौहर रितिक रोशन और करण जौहर
वन्‍दना यादव/IANS
  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

फिल्मकार करण जौहर ने 'काबिल' में अभिनेता रितिक रोशन की एक्टिंग की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'प्रतिभा का भंडार' कहा है. करण ने ट्विटर पर रितिक के अभिनय की प्रशंसा की.

अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि फिल्मकार के रूप में कहूंगा कि अभिनेता का अभिनय देखना सर्वश्रेष्ठ है. रितिक रोशन प्रतिभा का भंडार हैं. 'काबिल' में उनका अभिनय शानदार है.

Advertisement

'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में गलत तरीके से छूते थे करणः अनुष्का

करण और रितिक वर्ष 2001 की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ काम कर चुके हैं. 'काबिल' एक दृष्टिबाधित जोड़े की प्रेम कहानी है. इसमें यामी गौतम भी प्रमुख भूमिका में हैं.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

यामी ने पहली बार रितिक के साथ काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement