Advertisement

'दोस्ताना' का सीक्वल बनाने से 377 बार रोका जाएगा: करण जौहर

फिल्मकार करण जौहर फैन को ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा कि 'दोस्ताना' का सीक्वल बनाने से 377 बार रोका जाएगा.

करण जौहर करण जौहर
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

अपनी हाजिर जवाबी और मजाकिया अंदाज के लिए चर्चित फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि अगर वह 2008 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल बनाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें '377 बार' रोका जाएगा. फिल्म में अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम थे.

करण ने मजाकिया लहजे में भारतीय दंड संहिता की धारा 377 का जिक्र किया था, जिसके अनुसार समलैंगिकता एक अपराध है.

Advertisement

करण ने तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म का निर्माण किया था. उनके एक फैन ने ट्विटर पर सवाल किया था कि क्या वह 'दोस्ताना' का सीक्वल बनाएंगे.

करण ने चुटकी लेते हुए कहा , 'नहीं, मुझे ऐसा करने से 377 बार रोका जाएगा.' एक अन्य फैन का सवाल कि क्या कभी दीपिका पादुकोण उनकी निर्माण कंपनी 'धर्मा प्रोडक्शन्स' में दिखाई देंगी, करण ने जवाब में कहा, 'हां, बहुत जल्द.'

करण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और एश्वर्या राय बच्चन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement