Advertisement

करण जौहर ने गाया चन्ना मेरेया, सुनकर बच्चे हुए परेशान बोले- STOP

करण जौहर लगातार अपने बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. करण ने अब एक और वीडियो शेयर किया है. करण जौहर एक बार फिर बच्चों से फिर ट्रोल हो गए हैं.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. मुंबई में लॉकडाउन है और तेजी से दौड़ने वाली आर्थिक राजधानी बिल्कुल थम सी गई है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी घर में बंद हो गए हैं. एक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर भी अपने घर में हैं. यहां करण के साथ उनके बच्चे और मां हैं.

करण जौहर लगातार अपने बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. करण ने अब एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें करण जौहर एक बार फिर बच्चों से ट्रोल हो गए हैं. इस बार करण अपनी सिंगिंग स्किल के चलते बच्चों के निशाने पर हैं. यश और रूही शाम की चाय हीरू जौहर के साथ पी रहे थे. इस बीच करण फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का गाना चन्ना मेरेया गुन-गुनाने लगते हैं.

Advertisement

करण का गाना सुनकर यश और रूही उन्हें रोकते हैं. करण अपना कैमरा दोनों की तरफ करते हैं और यश जोर देकर करण से गाना रोकने के लिए कहते हैं. करण की मां हीरू जौहर कहती हैं कि वह (करण) अपने पिता यश जौहर से काफी अच्छा गाते हैं.

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में लीड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की भी इस वीडियो पकर प्रतिक्रिया आई है. करण की इस वीडियो पर अनुष्का ने लिखा, 'फैन्स घर पर आपके लिए हैं.'

सुग्रीव के निधन से शोक में फैंस, श्रद्धांजलि देते हुए कहा- कोई अपना चला गया

जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब

करण जौहर पिछले कई दिनों से अपने बच्चों की वीडियो इंस्टाग्राम पर लगातार शेयर कर रहे हैं. इससे पहले करण जौहर ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उनके बच्चों ने अपने पिता यानी करण के येलो ग्लासेस लगाए हुए थे. जब करण ने उनसे पूछा कि इन ग्लासेस को पहन कर तुम्हें कैसा लग रहा है तो यश का जवाब था कि वे बेवकूफ फील कर रहे हैं वही उनकी बेटी रूही ने भी कहा कि वे भी अपने पिता के इन ग्लासेस को पहन कर स्टुपिड फील कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement