Advertisement

मनीष मल्होत्रा के बाद इस ड‍िजाइनर संग जुड़ा करण जौहर का नाम, शोभा डे ने दी बधाई

अब ड‍िजाइनर प्रबल गुरंग संग करण जौहर के र‍िलेशनश‍िप की जबरदस्त चर्चा है. हालांकि करण ने इस बात पर कमेंट कर सफाई दे दी है. शोभा डे ने भी करण को बधाई दी है.

करण जौहर- शोभा डे करण जौहर- शोभा डे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टाइल‍िश प्रोड्यूसर, डायरेक्टर करण जौहर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते ही हैं. अब ड‍िजाइनर प्रबल गुरंग संग उनके र‍िलेशनश‍िप की जबरदस्त चर्चा है. हालांकि करण ने इस बात पर कमेंट कर सफाई दे दी है. शोभा डे ने भी करण को बधाई दी है. शोभा ने ट्वीट कर ल‍िखा, "करण और प्रबल के लिए बहुत खुश हूं. सच है, प्यार किया तो डरना क्या."

Advertisement

शोभा डे के इस ट्वीट के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या सच में करण जौहर, प्रबल गुरंग संग र‍िलेशनश‍िप में हैं. वैसे कई यूजर्स ने शोभा को ये सलाह भी दी है कि करण, प्रबल संग र‍िश्ते का सच बता चुके हैं फिर उन्हें ऐसा ट्वीट करने की क्या जरूरत है.

बता दें कि करण जौहर और प्रबल गुरंग के र‍िलेशन की चर्चा एक तस्वीर के सामने आने के बाद शुरू हुई है. दरअसल, करण के बर्थडे पर प्रबल ने करण को बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आ रहे थे. तस्वीर के कैप्शन-(प्यार किया तो डरना क्या) ने बात को इतना बढ़ा द‍िया कि करण को सफाई तक देनी पड़ गई.

थोड़ी ही देर में करण ने कमेंट करते हुए ल‍िखा-कंट्रोल करो भइया. प्रबल को करण का भइया कहना ये तो बता रहा था कि दोनों के बीच वैसे र‍िलेशन नहीं ज‍िसके कयास लग रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड गल‍ियारों में ये चर्चा होने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement

वैसे करण जौहर का नाम मनीष मल्होत्रा संग भी जुड़ चुका है. ये चर्चा भी बीते साल करण के बर्थडे पर एक तस्वीर को लेकर शुरू हुई थी. उस वक्त करण जौहर के बर्थडे पर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. कैप्शन में करण जौहर को बर्थडे विश करते मैसेज लिखा था. इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप दोनों सबसे क्यूट कपल हो.

यूजर के इस कमेंट को मनीष मल्होत्रा ने लाइक किया. लाइक करने के बाद ही दोनों के र‍िलेशन की खबरें तेज हो गईं. आख‍िर में एक इंटरव्यू में मनीष मल्होत्रा ने ऐसी खबरों को खारिज किया. उन्होंने कहा, ''ये एकदम बकवास है. करण जौहर मेरे भाई की तरह हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement