Advertisement

क्या डियर कॉमरेड की रीमेक में है जाह्नवी-ईशान खट्टर की जोड़ी? करण जौहर ने किया ट्वीट

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में साउथ की फिल्म डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट की है. फिल्म के ऐलान के बाद से ही स्टारकास्ट को लेकर चर्चाएं थीं. कयास थे कि फिल्म में धड़क के सितारों जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को लीड रोल में लिया जाएगा.

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर (फाइल फोटो) जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में साउथ की फिल्म 'डियर कॉमरेड' के हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट की है. फिल्म के ऐलान के बाद से ही स्टारकास्ट को लेकर चर्चाएं थीं. कयास थे कि फिल्म में 'धड़क' के सितारों जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को लीड रोल में लिया जाएगा.

अब करण ने डियर कॉमेरड के हिंदी रीमेक में लीड एक्टर्स को लेकर खुलासा किया है. करण ने ट्विटर पर इस चर्चा को महज अफवाह बताते हुए कहा, "डियर कॉमेरड की टीम को शुभकामनाएं और बड़ी फिल्म को बड़ी सफलता मिले. और यह सफाई भी देना चाहता हूं कि फिल्म (डियर कॉमरेड हिंदी रीमेक) के लिए अभी किसी लीड एक्टर का नाम नहीं सोचा गया या ना ही किसी को अप्रोच किया गया है. अभी फिल्म की प्लानिंग पर काम चल रहा है."

Advertisement

पिछले दिनों करण ने अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा से मुलाकात की थी. इसी दौरान उन्होंने डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक की घोषणा की थी. उन्होंने डियर कॉमरेड का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "स्टनिंग और पावरफुल लव स्टोरी! शानदार परफॉरमेंस और लाजवाब संगीत के साथ @justin tunes. सीधे प्वॉइंट पर किया गया डेब्यू डायरेक्शन @bharatkamma. देवरकोंडा और रश्म‍िका शानदार रहे, शाबास! इस खूबसूरत फिल्म को बनाने के लिए @DharmaMovies की घोषणा."

बता दें कि डियर कॉमेरड 26 जुलाई को तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज की गई है. फिल्म में विजय देवरकोंडा और रश्म‍िका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. भारत कम्मा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म का संगीत जस्ट‍िन प्रभाकरन ने दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement