Advertisement

करण जौहर के हीरो हैं रणवीर सिंह, दुविधा में जाते हैं उन्हीं के पास

Karan johar talks about Ranveer singh करण जौहर ने कहा, मुझे रणवीर इंडिया टुडे मैग्जीन के कवर पर काफी पसंद आए. मुझे वो बेहद पसंद है. मैं किसी भी चीज़ को लेकर दुविधा में होता हूं तो उनसे संपर्क कर लेता हूं.

करण जौहर और रणवीर सिंह करण जौहर और रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

कॉफी विद करण के हालिया शो में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल विवाद को छोड़ दिया जाए तो फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर के लिए नया साल अब तक अच्छा ही रहा है. 2018 में करण जौहर के प्रोडक्शन की कई फ़िल्में हिट हुई थीं. इनमें एक पिछले साल दिसंबर के आख़िरी हफ्ते में रिलीज़ हुई "सिम्बा" भी शामिल है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान बना डाले. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिम्बा में रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

इंडिया टुडे के साथ राहुल कंवल से बातचीत में करण जौहर ने एक्टर के साथ अपनी बॉन्डिंग शेयर की. उन्होंने बताया कि मुझे रणवीर इंडिया टुडे मैग्जीन के कवर पर काफी पसंद आए. बताते चलें कि हाल ही में इंडिया टुडे ने कवर पर स्टोरी की थी. अंग्रेजी और हिंदी में छपे अंक को देशभर में काफी पसंद किया गया. 

बातचीत के दौरान करण जौहर ने बताया, "मुझे वो (रणवीर सिंह) बेहद पसंद है. मैं किसी भी चीज़ को लेकर दुविधा में होता हूं तो उनसे संपर्क कर लेता हूं. उनकी पर्सनैलिटी बेहद चमक धमक और भड़कीली है. अपनी पर्सनैलिटी के इसी खासियत को वो लोगों के सामने रखते हैं. उनका स्टाइल ओरिजिनल है. वो मेरे हीरो हैं."

"रणवीर की एनर्जी उनके स्टारडम को और ज्यादा बड़ा बना देती है. रणबीर कपूर और वरूण धवन जैसे सितारों के पास वो एनर्जी नहीं है, लेकिन वे अलग मायनों में खास हैं. वो दोनों स्क्रीन पर बेहद खास लगते हैं और शानदार एक्टर हैं."

Advertisement

बताते चलें कि रणवीर इस वक्त बॉलीवुड में सफलता के मुकाम पर हैं. पिछले साल आई उनकी दोनों फिल्में पद्मावत और सिम्बा सुपरहिट साबित हुईं. इसके अलावा उनकी फिल्म "गली बॉय" को भी लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज़ बना हुआ है. ये फिल्म अगले महीने फरवरी में रिलीज हो रही है.

इसके अलावा वे बजरंगी भाईजान फेम डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म में भी काम कर रहे हैं. ये फिल्म कपिल देव की बायोपिक है और इसे लेकर रणवीर ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. करण जौहर की आगामी मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी रणवीर सिंह नज़र आने वाले हैं. इसमें रणवीर के अलावा विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement