Advertisement

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की झलक दिखाते ही करण हुए ट्रोल, ये है वजह

आज करण जौहर ने फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टार कास्ट के लुक पोस्टर्स अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. हालांकि इस ट्वीट के चलते वो फिर से ट्रालर्स के निशाने पर हैं.

करण जौहर करण जौहर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

करण जौहर के निर्माण में बनने जा रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टार कास्ट को लेकर कई दिनों से असमंजस का माहौल था. फिल्म की कास्ट निर्धारित किए जाने के बाद आज करण जौहर ने फिल्म के स्टार कास्ट के लुक पोस्टर्स अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं. हालांकि इस ट्वीट के चलते वो फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.

Advertisement

करण ने ट्वीट कर लिखा कि इन सितारों का 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में एडमिशन हुआ है. इसके साथ उन्होंने फिल्म स्टार्स के कुछ लुक पोस्टर्स भी अपनी ऑफेशियल ट्विटर अकाउंट पर डाली है.

विनोद मेहरा के बेटे को डेट कर रही ये एक्ट्रेस! करण की फिल्म से डेब्यू

फिल्म में लीड एक्ट्रेस में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. कई सारे लोगों को फिल्म का ये पोस्टर पसंद आ रहा है पर कुछ लोगों ने फिर से करण को नेपोटिज्म का निशाना बनाया है. किसी ने कहा है कि कई सारे प्रतिभाशाली युवा कलाकारों के होते हुए भी फिल्म में जिम जाने वाले स्टार किड्स को रख लिया जाता है.

करण ने अनन्या के लुक पोस्टर पर उनका पूरा नाम नहीं लिखा था. इसपर एक शख्स ने करण को घेरा और नेपोटिज्म फैक्टरी करार दिया. एक शख्स ने उन्हें नेपोटिज्म का बाप कह कर बुलाया. बता दें कि इससे पहले भी नेपोटिज्म को लेकर अपने बयान पर करण सोशल मीडिया पर ट्रॉल होते रहे हैं.

 ...तो करण इस तरह से अपने ट्विटर फॉलोअर्स को बेवकूफ बनाने की सोच रहे थे

Advertisement

फिल्म की बात करें तो फिल्म का निर्देशन पुनीत महलोत्रा ने किया है. फिल्म के पहले भाग ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा अभिनय किया था और इस फिल्म से डेब्यू करने वाले कलाकार वरुण धवन, सिद्धार्श मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने लोकप्रियता हासिल की और बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement