Advertisement

'कलंक' में संजय दत्त का डेडली लुक, बलराज के किरदार में आएंगे नजर

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में किरदारों का लुक कैसा होगा, इससे अब धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. वरुण धवन और आदित्य राय कपूर के लुक बाद अब संजय दत्त का लुक भी सामने आ चुका है.

कलंक में संजय दत्त का लुक कलंक में संजय दत्त का लुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में किरदारों का लुक कैसा होगा, इससे अब धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. वरुण धवन और आदित्य राय कपूर के लुक के बाद अब संजय दत्त का लुक सामने आ चुका है. इसे करण ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम बलराज चौधरी होगा. बता दें कि ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें वरुण धवन, आदित्य राय कपूर, सजंय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे.

Advertisement

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त का लुक साझा किया है. करण ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- फिल्म की सबसे पावरफुल आवाज़. पेश है बलराज चौधरी.

इसके अलावा करण ने फिल्म का एक और लुक शेयर करते हुए लिखा है - 'एक फिल्म जिसका जन्म मेरे दिलोदिमाग में 15 साल पहले हुआ था. एक ऐसी फिल्म जिस पर मैं पूरी तरह विश्वास करता हूं. यह आखिरी फिल्म है जिस पर मेरे पिता ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले काम किया था. इस फिल्म को देखना उनका सपना था लेकिन मैं इसे पूरा नहीं कर सका.'

उन्होंने आगे लिखा- 'मेरी आत्मा पूरी तरह से टूट गई थी, लेकिन आज उनकी इच्छा को फिर से नया रिश्ता मिला है. अशांत रिश्तों और सर्वकालिक प्यार की कहानी को नई आवाज़ मिली. यह फिल्म अभिषेक वर्मन द्वारा बुनी और कल्पना की गई है. और यह फिल्म है कलंक. ये 40 के दशक की फिल्म है और उम्मीद है कि इस प्रेम कहानी को आपका प्यार मिलेगा.

Advertisement

बता दें 'कलंक' का निर्देशन करण जौहर के दिवंगत पिता यश जौहर करने वाले थे. इसका प्री-प्रोडक्शन काम भी शुरू हो चुका था. लेकिन किसी कारणवश यह ठंडे बस्ते में चली गई. हालांकि करण ने इस फिल्म की कमान अभिषेक वर्मन को सौंपी है. इसकी रिलीजिंग डेट 19 अप्रैल को तय की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement