वैलेंटाइन पर करण जौहर को प्यार की तलाश, फैंस बोले- कंगना रनौत है ना
वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड के सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा करण जौहर के ट्वीट की है.
वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने अंदाज जश्न मना रहे हैं. कई सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कर हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा करण जौहर के एक ट्वीट की है. दरअसल, करण जौहर ने ट्वीट में लिखा, मैं पिछले 46 सालों से प्यार की तलाश में हूं. अब यह प्यार के लिए वापसी का समय है. उसे मुझे ढूंढना होगा. #ApnaTimeAayega #HappyValentinesDay
Advertisement
करण जौहर के इस ट्वीट के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही प्यार मिल जाएगा. वैसे करण जौहर की मां ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, तुम एक अच्छा पाटर्नर डिजर्व करते हो. वैलेंटाइन की बधाई, जल्द ही तुम्हारी विश पूरी होगी.
करण जौहर के इस ट्वीट पर फैंस ने डायरेक्टर चुटकी लेते हुए कंगना की तस्वीर पोस्ट की है. बता दें करण जौहर और कंगना रनौत के बीच कॉफी विद करण में हुआ विवाद जगजाहिर है. ऐसे में यूजर्स कंगना को करण की "लेडी लव" बता रहे हैं. मजेदार ये भी है कि दोनों का करंट स्टेटस सिंगल है.करण जौहर के ट्वीट पर फैंस ने कई मजेदार जवाब दिए हैं. वैलेंटाइन डे के मौके हर साल करण जौहर बॉलीवुड के सिंगल स्टेटस वाले सितारों के लिए पार्टी का आयोजन भी करते हैं. लेकिन इस बार करण ने अपना ये प्लान कैंसल कर दिया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड के सेलेब्स, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु ने स्पेशल पोस्ट शेयर किए हैं.