Advertisement

करण जौहर ने की महेश बाबू की तारीफ़, रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हुई महर्षि

साउथ के बड़े सुपरस्टार्स में शुमार किए जाने वाले महेश बाबू की फिल्म महर्षि आज ही शुक्रवार के दिन रिलीज हुई है. महर्षि के बहाने तमाम सेलेब्स महेश बाबू के काम की तारीफ कर रहे हैं.

करण जौहर, महेश बाबू करण जौहर, महेश बाबू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

साउथ के बड़े सुपरस्टार्स में शुमार किए जाने वाले महेश बाबू की फिल्म महर्षि आज ही शुक्रवार के दिन रिलीज हुई है. महर्षि के बहाने तमाम सेलेब्स महेश बाबू के काम की तारीफ कर रहे हैं. बॉलीवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक करण जौहर ने भी महेश बाबू की तारीफ की है. इस बीच महेश बाबू की फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने की भी खबर सामने आ रही है.

Advertisement

महेश बाबू की तारीफ़ करते हुए करण जौहर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि महेश बाबू सेलिब्रिटी सुपरस्टार हैं. वे अद्भुत हैं. उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी और जिस तरह वे आगे बढ़ते हैं, हर मामले में महेश बाबू अद्भुत हैं. उनकी 25वीं फिल्म का जश्न मनाने के लिए मैं उनके साथ बहुत उत्साहित हूं."

"मैं महर्षि को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझे यकीन है कि आप लोग भी उत्साहित होंगे. वे सुपरस्टार से बढ़कर हैं. महेश, अभी आपके लिए कई ब्लॉकबस्टर हैं. बॉक्स ऑफिस की ताकत और दर्शकों का प्यार आपके साथ हमेशा बना रहे. आपकी 25वीं रिलीज के मौके पर हमारी और धर्मा प्रोडक्शन्स की तरफ से शुभकामनाएं हैं." बताने की जरूरत नहीं कि महेश बाबू के लिए करण जौहर की शुभकामनाओं से एक बात साबित हो जाता है कि बॉलीवुड का ये निर्माता निर्देशक लगातार दक्षिण के सिनेमा की टच में है.

Advertisement

लीक हुई महेश बाबू की महर्षि

उधर, खबर है कि महेश बाबू की महर्षि को रिलीज के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन लीक कर दिया गया है. लीक किसी और ने नहीं पाइरेसी के लिए कुख्यात Tamilrockers ने किया है. ये वेबसाइट पर अवैध तरीके से डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी. अभी कुछ दिन पहले ही Tamilrockers समेत कुछ वेबसाइट्स एवेंजर्स एंडगेम लीक कर दिया था. हालांकि इस ऑनलाइन लीक का एंडगेम के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

कहा जा सकता है कि महेश बाबू की महर्षि पर भी लीक का कोई असर न पड़े. वैसे महेश बाबू की फिल्म से पहले बॉलीवुड की कई फ़िल्में ऑनलाइन लीक हुईं. इनमें गली बॉय, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, दि एक्सिडेंटल प्रेम मिनिस्टर, ठाकरे, सिम्बा और जीरो जैसी फ़िल्में शामिल हैं. यहां तक कि सैक्रेड गेम्स और गेम्स ऑफ़ थ्रोंस जैसी पॉपुलर टीवी सीरीज के भी लीक की खबरें सामने आई हैं.

बहरहाल यही दुआ की जा सकती है कि महेश बाबू की महर्षि के बॉक्स ऑफिस पर ऑनलाइन लीक का कोई नुकसान न पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement