Advertisement

रेप मामले में करण को नहीं मिली राहत, अब खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को एक महिला के साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सेशन कोर्ट ने करण को राहत देने से इनकार कर दिया है जिसके बाद वह अब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

करण ओबेरॉय करण ओबेरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को एक महिला के साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सेशन कोर्ट ने करण को राहत देने से इनकार कर दिया है जिसके बाद वह अब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. निचली कोर्ट ने यह कहते हुए करण को बेल देने से इनकार कर दिया था कि आरोपी को बेल पर रिहा करना गलत होगा.

Advertisement

क्या है मामला?

मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में एक महिला ने FIR दर्ज कराते हुए करण ओबेरॉय पर ये आरोप लगाया था कि करण ने शादी का झांसा देकर ना सिर्फ महिला के साथ रेप किया बल्कि उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के ज़रिए पैसों की मांग भी की. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सेक्शन 376 (रेप) और 384 (वसूली करना, धमकाना) के तहत करण ओबेरॉय के  खिलाफ केस दर्ज कर करण को गिरफ्तार किया.

करण ओबेरॉय के करियर की बात करें तो, करण दो दशकों से अधिक समय से शोबिज का हिस्सा रहे हैं. करण ओबेरॉय ने 1995 में सीरियल स्वाभिमान से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वे 'जस्सी जस्सी कोई नहीं' 'साया' और 'जिंदगी बदल सकती है' जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं. बता दें कि,  करण ओबेरॉय एक्टर होने के अलावा एंकर और सिंगर भी हैं. करण बैंड ऑफ बॉयज, इंडिपॉप बॉय बैंड के मेंबर भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement