Advertisement

बेटी के आने से खुश 'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल, रखा है ये नाम

ये है मोहब्बतें फेम टीवी एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने शनिवार यानी 14 दिसंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.

करण पटेल-अंकिता भार्गव करण पटेल-अंकिता भार्गव
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

ये है मोहब्बतें फेम टीवी एक्टर करण पटेल और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने शनिवार यानी 14 दिसंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. अंकिता ने शनिवार सुबह बेटी को जन्म दिया था. दोनों के फैन्स उनकी बेटी के नाम का इंतजार कर रहे थे. अब फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है.

एक्टर और दोनों के करीबी दोस्त विकास कलंतरी और उनकी पत्नी प्रियंका हॉस्पिटल पहुंचीं. उन्होंने करण और अंकिता को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने दोनों की बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है. प्रियंका ने लिखा, नए मां-पिता को बधाई. 'मेहर' बिल्कुल आपकी तरह हैं. आप सब मिलकर एक अच्छा परिवार बनाएं.

Advertisement

बेटी के जन्म के बाद करण ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी थी. गौरतलब है कि पिछले साल अंकिता का मिसकैरिज हो गया था. इस घटना के बाद से दोनों इस नए मेहमान के लिए ज्यादा सतर्क रहने लगे थे. दोनों की शादी मई 2015 में हुई थी.

वर्कफ्रंट पर करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर सीरियल ये है मोहब्बतें कुछ दिनों जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. इस सीरियल ने करण को काफी फेम दिलाई. वहीं उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस अंकिता की बात करें तो अंकिता ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. उन्होंने सजदा तेरे प्यार का, एक नई पहचान, विद्या एक किरण उम्मीद आदि में काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement