Advertisement

कसौटी: मिस्टर बजाज के लुक में करण पटेल की फोटो वायरल, दिखे तीखे तेवर

सोशल मीडिया पर करण पटेल का मिस्टर बजाज लुक वायरल हो रहा है. इन फोटोज में करण पटेल का स्वैग देखते ही बनता है. सूटेड बूटेड लुक में करण काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनके इस लुक में मिस्टर बजाज के तेवर साफ देखने को मिलते हैं.

करण पटेल करण पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

कसौटी जिंदगी की 2 में काफी समय से नए मिस्टर बजाज की तलाश की जा रही थी. अंत में ये तलाश टीवी के हैंडसम हंक करण पटेल पर जाकर रुकी. करण पटेल ने शो में करण सिंह ग्रोवर को रिप्लेस किया है.

फैंस को पसंद आया करण पटेल का लुक

सोशल मीडिया पर करण पटेल का मिस्टर बजाज लुक वायरल हो रहा है. इन फोटोज में करण पटेल का स्वैग देखते ही बनता है. सूटेड बूटेड लुक में करण पटेल काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनके इस लुक में मिस्टर बजाज के तेवर साफ देखने को मिलते हैं. शो में करण पटेल की एंट्री का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

करण पटेल इससे पहले एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार निभा रहे थे. शो में उनकी और दिव्यांका त्रिपाठी की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी. अब देखना होगा कि कसौटी 2 में प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस संग करण पटेल की केमिस्ट्री दर्शकों को कितनी पसंद आती है.

क्या है द फॉल्ट इन आर स्टार्स की कहानी? जिस पर बनी सुशांत की आखिरी फिल्म

यूजर ने लिखा- अर्जुन रामपाल मेरे दादा की तरह दिखते हैं, गर्लफ्रेंड ने दिया ये जवाब

पिछले दिनों करण ने आजतक से बातचीत में मिस्टर बजाज के रोल के बारे में बातचीत की थी. उन्होंने कहा था- मैं इस किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. सच बताऊं तो मेरे फैन्स की वजह से ही मैं इस किरदार के लिए एक्साइटेड हूं, मैंने अब तक बहुत से रोल किए जिसे मेरे चाहने वालों ने सराहा और उम्मीद है इस बार भी मुझे वो मिस्टर बजाज के किरदार में पसंद करेंगे. मैं चाहता हूं कि फैन्स मुझे इस किरदार में देखकर खुद डिसाइड करें कि मैंने इसे अच्छा निभाया या नहीं और मैं इस रोल में कितना फिट बैठता हूं ये भी मेरे फैन्स ही तय करेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement