Advertisement

एक्स वाइफ जेनिफर के फैंस ने किया करन-बिपाशा को TROLL, कहा- बंदर और लंगूर

हाल ही में इंस्टाग्राम पर पत्नी बिपाशा के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करने पर करन सिंह ग्रोवर ट्रोल हुए. एक्स वाइफ जेनिफर के फैंस ने दोनों के लेकर भद्दे कमेंट्स किए. करन-बिपाशा के ट्रोलिंग की इनसाइड स्टोरी जानें....

करन-बिपाशा और जेनिफर विंगेट करन-बिपाशा और जेनिफर विंगेट
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु का जबसे से रिलेशनशिप शुरू हुआ है लगातार सोशल मीडिया ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं. किसी ने किसी बात पर एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट के फैंस इस कपल को आड़े हाथ लेते हैं. आजकल लंदन में छुट्टियां मना रहा यह कपल फिर से आलोचना का शिकार हो रहा है.

एक्स के 'धोखे' को भूली नहीं हैं बिपाशा, जॉन को दी 'गाली'

Advertisement

दरअसल, करन ने बिपाशा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बिपाशा की गोद में सिर रखकर लेटे हुए हैं. तस्वीर के साथ करन ने बिपाशा के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा था. बस फिर क्या था यह रोमांटिक फोटो जेनिफर विंगेट के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई.

कैमरे से बचती दिखीं बिपाशा बसु, क्या करवाई है प्लास्टिक सर्जरी

इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन लिखा, दुनिया की सबसे खुबसूरत जगह पर खुद को महसूस कर रहा हूं. लोगों ने इस पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए. यहां तक कि यह भी कह डाला कि एक बंदर ने दूसरे लंगूर को पकड़ा हुआ है.बता दें, जेनिफर विंगेट टेलीविजन का जाना-पहचाना नाम है. वह अब तक कई टीवी शोज में काम करके काफी लोकप्रियता बटोर चुकी हैं. फिलहाल वह सोनी के शो 'बेहद' में नजर आ रही है.

Advertisement

इतने बुरे कमेंट्स को पढ़ने के बाद बिपाशा और करण को बुरा लगना तो लाजमी है. वैसे यह पहली बार नहीं है कि इस कपल ने सोशल मीडिया पर खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार किया हो. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जब भी कहीं छुट्टियां मनाने जाते हैं, ढेरों तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement