Advertisement

टी-शर्ट पर पति की फोटो- बिपाशा की करण को स्पेशल बर्थडे विश

बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के लिए जैसा बर्थडे प्लान किया है, वह आपको भी अपने खास को रिझाने के नए आइडियाज दे सकता है...

फ्रेंड्स के साथ करण और बिपाशा फ्रेंड्स के साथ करण और बिपाशा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

लव बर्ड्स बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर में कितना प्यार है, यह जताने का दोनों ही कोई मौका नहीं छोड़ते. और करण सिंह ग्रोवर के बर्थडे की जो प्लानिंग बिपाशा ने की, उससे आपको इस प्यार का और अंदाजा हो जाएगा.

बता दें कि 23 फरवरी को करण सिंह ग्रोवर का बर्थडे होता है. रात को ही उनका बर्थडे सेलिब्रट करने के लिए बिपाशा ने अपने दोस्तों को बुलाया था और इस मौके पर सभी करण की तस्वीरों वाली स्पेशल टी-शर्ट पहने हुए थे. 

Advertisement

 इस रियलिटी शो को लेकर चर्चा में अाए थे करण-बिपाशा

इन तस्वीरों को बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है-

 अपने पति से इतनी अमीर हैं बिपाशा...

बिपाशा कहां लेकर गए करण...

वहीं करण के लिए एक प्रीबर्थडे बैश भी रखा गया था. इसमें केक तो बेहद शानदार था. देखें इससे जुड़ा वीडियो जिसे करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है-

 

 

बिपाशा के लिए बांग्ला दूल्हा बनेंगे करण सिंह ग्रोवर

और इन पोस्ट्स के जरिए करण ने बिपाशा को खास तरीके से थैंक्स भी कहा है. बता दें कि इन दोनों ने 30 अप्रैल 2016 को सात फेरे लिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement