Advertisement

पुलवामा पर बोलते हुए इमोशनल हुए करणवीर, ट्रोल बोले - 'ज्यादा फिल्मी मत बनो'

Karanvir bohra gets emotional on pulwama attack करणवीर ने अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, 'मैं अपने ट्विटर प्रोफाइल पर देख रहा हूं कि देश में इतने बड़े हमले के बाद भी लोग अपनी पर्सनल चीज़ों को पोस्ट कर रहे हैं, मुझे समझ नहीं आता कि लोगों में फीलिंग्स हैं भी या खत्म हो गई है.

करणवीर बोहरा फोटो इंस्टाग्राम करणवीर बोहरा फोटो इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से देश भर में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है. शाहरुख, सलमान, आमिर से लेकर कंगना, वरुण धवन, सुरभि चांदना, नकुल मेहता और रणविजय जैसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सभी छोटे-बड़े सितारों ने इस हमले पर गुस्सा जताया है. बिग बॉस 12 के प्रतियोगी करणवीर बोहरा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस हमले की कड़ी निंदा की. वे अपनी इस वीडियो में वे काफी इमोशनल नज़र आए लेकिन उनकी पोस्ट पर टीवी के एक और एक्टर ने ही नसीहत देने की कोशिश की.

Advertisement

करणवीर ने अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, 'मैं अपने ट्विटर प्रोफाइल पर देख रहा हूं कि देश में इतने बड़े हमले के बाद भी लोग अपनी पर्सनल चीज़ों को पोस्ट कर रहे हैं, मुझे समझ नहीं आता कि लोगों में फीलिंग्स हैं भी या खत्म हो गई है. मुझे लगता है कि हम बेहद कठोर हो चुके हैं. पुलवामा अभी ताजा है, कई जवान जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. कई परिवार इस समय अपने वीर सपूतों को खो चुके हैं.  लेकिन अब भी हमें हमारी पर्सनल लाइफ नहीं छोड़नी है और उसके बारे में तो हमें बात करनी ही है. मेरा सिर्फ इतना ही कहना है कि लोगों को थोड़ा ज्यादा सेंसेटिव होना चाहिए. परिवार का एक सदस्य खोना बेहद त्रासदी भरा और दुखदायी होता है. मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.'

करणबीर के इस पोस्ट पर सीरियल 'बेहद' एक्टर कुशान टंडन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस पोस्ट को फिल्मी बताया और कहा कि हर कोई बहुत ज्यादा दुखी है. अगर आपको लोगों के पोस्ट्स से समस्या है तो मुझे भी आपके इस पोस्ट से समस्या है. जब लोगों को दुख होता है तो वे समय निकालकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करते हैं. वे ऐसा अपनी जिंदगी में मौजूद असली लोगों के साथ इस दुख को शेयर करते हैं. आपका ये पोस्ट काफी फिल्मी है. कुशान टंडन की प्रतिक्रिया पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और तीखी प्रतिक्रियाएं दी. एक शख्स ने कहा कि तुम फिल्मी हो इसलिए तुम्हें लगता है कि सभी फिल्मी है. वही कई लोगों ने कुशान को अपना मुंह बंद रखने की सलाह दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement