Advertisement

चर्चा में करीना कपूर की बोहो-चिक ड्रेस, हैरान कर देगी कीमत

करीना कपूर ने इस बार ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है. ये ड्रेस बोहो-चिक के साथ गोथ लुक में है. जाहिर सी बात है इस ड्रेस की चर्चा होनी थी. इस बार करीना के इस लुक की तस्वीरें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

करीना कपूर करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

करीना कपूर अक्सर अपने स्टाइल और फैशन के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी करीना कपूर ने बोहो-चिक स्टाइल से सबको हैरान कर दिया. करीना कपूर ने इस बार ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है. ये ड्रेस बोहो-चिक के साथ गोथ लुक में है. जाहिर सी बात है इस बार भी इस ड्रेस की चर्चा होनी थी. इस बार करीना के इस लुक की तस्वीरें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement

रियलिटी शो के प्री फिनाले के लिए करीना कपूर ने यह अल्ट्रा ग्लैमरस ब्लैक ड्रेस पहनी है. करीना कपूर की इस ड्रेस को सिल्विया टेरासी ने पेश किया. इस ड्रेस की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसकी कीमत 1,14,068 रुपए है. इस ड्रेस का निचला हिस्सा फ्लेयर्ड हेम है और इसकी पिछले हिस्से में कट-आउट है.

करीना कपूर खान इन दिनों रियलिटी शो डांस इंडिया डांस को जज कर रही हैं. ये उनका टीवी डेब्यू है. शो में अपनी अपीयरेंस से करीना कपूर ने सभी को प्रभावित किया है. चाहे करीना का ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न, हर गेटअप में करीना छाई रहीं. करीना सभी को एंटरटेन कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement