Advertisement

करीना-कर‍िश्मा का ये है फादर्स डे प्लान, ऐसे देंगी पापा को सरप्राइज

करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में सैफ अली खान, करि‍श्मा कपूर और बेटे तैमूर के साथ हॉलीडे पर हैं. लेकिन फादर्स डे के खास मौके पर करीना-करिश्मा ने अपने पिता रणधीर कपूर के लिए स्पेशल सरप्राइज प्लान किया है.

रणधीर कपूर के साथ करीना-करि‍श्मा रणधीर कपूर के साथ करीना-करि‍श्मा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में सैफ अली खान, करि‍श्मा कपूर और बेटे तैमूर के साथ हॉलीडे पर हैं. लेकिन फादर्स डे के खास मौके पर करीना-करिश्मा ने अपने पिता रणधीर कपूर के लिए स्पेशल सरप्राइज प्लान किया है.

Father's Day: तैमूर की शरारतें, सारा का फिल्म डेब्यू, सैफ ने खोले राज

मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताब‍िक करीना- करिश्मा अपने पापा को स्विट्जरलैंड हॉलीडे का ट्र‍िप ग‍िफ्ट दिया है. लंदन के बिजी शेड्यूल के बाद करीना-करिश्मा अपने पापा के साथ  स्विट्जरलैंड जाएंगी. लंबे समय ये करीना अपने फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं, इसल‍िए फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए बेबो और लोलो ने ये प्लान‍िंग की है.

Advertisement

बता दें निजी जिंदगी में सैफ-करीना की ट्यूनिंग कैसी है यह तो फैन्स को कभी देखने को नहीं मिला लेकिन हाल ही में दोनों ने एक ऐड के लिए शूट किया जिसमें दोनों ने पति-पत्नी का ही किरदार किया है. इस ऐड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों इस शूट को काफी इंजॉय कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement