Advertisement

सैफ-करीना के बेटे तैमूर का हॉलीवुड से है तगड़ा कनेक्शन

बॉलीवुड इंडस्ट्री आजकल हॉलीवुड से इंस्पायर्ड हो रहा है. ऐसे में एक और खबर आई है. बी-टाउन की हॉट मॉम करीना कपूर और कैथरीन हेग्ल का नाम भी साथ में जोड़ा जा रहा है. लेकिन क्यों?

करीना कपूर खान और कैथरीन हेग्ल करीना कपूर खान और कैथरीन हेग्ल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

बॉलीवुड सेलेब्रिटी किड तैमूर एक बार फिर से चर्चा में और इस बार उसका नाम हॉलीवुड तक छाया हुआ है. हुआ यूं कि करीना कपूर खान और हॉलीवुड की एक्ट्रेस कैथरीन हेग्ल के बीच का कनेक्शन.

जी हां, इन दोनों ही स्टार्स को अपने बच्चों के नाम की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. करीना कपूर खान और हॉलीवुड स्टार कैथरीन हेग्ल की कुछ बातें आपस में काफी मिलती जुलती हैं. दोनों ही स्टार्स ने 20 दिसंबर को अपने बच्चों को जन्म दिया है और इनसे ज्यादा इनके बच्चे फेमस हैं.

Advertisement

करीना कपूर की बेटे तैमूर को चूमते हुए तस्वीर वायरल

करीना के बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर की सुबह को हुआ था और हॉलीवुड स्टार कैथरीन ने भी उसी दिन अपने बेटे जोश केली को जन्म दिया. तीसरी बात जो करीना कपूर खान और कैथरीन आपस में शेयर करते है वो है इन दोनों के बच्चों के नाम.

करीना के लिए बेटे का नाम तैमूर अली खान रखना उनके लिए परेशानी साबित हो गई थी. हालांकि, हेग्ल के लिए भी अपने बच्चे का नाम रखना परेशानी बनता जा रहा था क्योंकि वह भी अपने बेटे के नाम के साथ संघर्ष कर रही थीं.

तो बेटे तैमूर को ऐसा बनाना चाहती हैं करीना...

करीना कपूर को अपने बेटे तैमूर का नाम रखते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस ने करीना को ट्रोल करना शुरू किया था. हॉलीवुड मूवी 'ग्रे एनाटॉमी' एक्ट्रेस कैथरीन हेग्ल को अपने बेटे का नाम जोशूया रखने का फैसला लेना काफी मुश्किल पैदा करने वाला रहा.

Advertisement

सैफ-करीना के बेटे तैमूर के नाम पर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

करीना और सैफ के लिए अपने बेटे का नाम तैमूर रखना विवाद का कारण बन गया था. फिल्म 'रंगून' के प्रमोशन के दौरान एक्टर सैफ अली खान ने कहा था कि उन्होंने बेटे तैमूर का नाम बदलने के बारे में एक बार सोचा भी था लेकिन करीना इसके खिलाफ थीं. हॉलीवुड स्टार कैथरीन हेग्ल के लिए भी यह करना उतना ही मुश्किल रहा होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement