Advertisement

तो लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के अपोजिट नजर आ सकती हैं करीना कपूर

करीना कपूरखान थ्री इडियट और तलाश में आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं. अब चर्चा है कि करीना आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आएंगी.

करीना कपूर खान फिलहाल आमिर खान के साथ अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रही हैं. करीना कपूर खान फिलहाल आमिर खान के साथ अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रही हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं. इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम के बाद उनके पास डांस रियलिटी शो और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त है. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर जल्द ही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का हिस्सा बन सकती हैं.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर मशहूर आमिर खान ने इस साल बर्थडे पर अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा की अनाउंसमेंट की थी. यह फिल्म टॉम हैंक की फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल अडैप्टेशन है. फिल्म का टाइटल लाल सिंह चड्ढा रखा गया है.

Advertisement

इन दिनों करीना अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही करीना अपने टीवी शोज की शूटिंग के लिए वापस भारत आएंगी. पहले से कमिटेड शेड्यूल पूरा करने के बाद वे दूसरी फिल्मों के बारे में फैसला लेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक आमिर चाहते हैं कि लाल सिंह चड्ढा में उनके अपोजिट करीना कपूर रोल निभाए. इससे पहले करीना कपूर सुपरहिट फिल्म "थ्री इडियट" और तलाश में में आमिर खान के अपोजिट काम कर चुकी हैं. वैसे करीना अगस्त तक लंदन में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रही हैं.

आमिर खान और करीना कपूर की केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया है. करीना कपूर आखिरी बार वीरे दी वेडिंग में नजर आईं थी. इस फिल्म में करीना के काम की काफी तारीफ हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement