Advertisement

केदारनाथ में करीना को पसंद नहीं आया सैफ की बेटी सारा का लुक, दिया अपना मेकअप आर्टिस्ट

सारा अली खान जल्द केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके लुक को बेहतर द‍िखाने के लिए करीना कपूर भी सारा के साथ हैं.

करीना-सारा करीना-सारा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

सारा अली खान जल्द केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके लुक को बेहतर द‍िखाने के लिए करीना कपूर भी सारा के साथ हैं.

डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक केदारनाथ फिल्म में करीना को  सारा का लुक पसंद नहीं आया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने फौरन अपना स्टाइल‍िस्ट और मेकअप मैन को भेजा. करीना खुद सारा के डेब्यू में उनकी मदद कर रही हैं. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक केदारनाथ में सारा का मेकअप करीना के मेकअपमैन ने किया है. फिल्म का क्लाइमेक्स भी खास अंदाज में शूट किया गया है. ऐसे में सारा के लुक को स्पेशल टच देना जरूरी था. करीना ने से खास मेकअप के लिए पूरा ध्यान रखा है.

Advertisement

बता दें प‍िछले दिनों प्रोड्यूसर्स के बीच आपसी व‍िवाद की वजह से फिलम की र‍िलीज डेट कंफर्म नहीं हो रही थी. इस पूरे व‍िवाद में सैफ अली खान ने अहम रोल न‍िभाकर फिल्म की र‍िलीज से जुड़े सारे इश्यू खत्म कराए.

सारा अली खान के साथ केदारनाथ में सुशांत स‍िंह राजपूत नजर आने वाले हैं. प‍िछले द‍िनों केदारनाथ फिल्म की रैपअप पार्टी में दोनों स्टार्स की स्पेशल केमिस्ट्री देखने को मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement